- डीवीएनपीजी कॉलेज में यूजी और पीजी में शुरू हुई एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया

GORAKHPUR: यूनिवर्सिटी में दाखिला ना मिल पाने की सूरत में स्टूडेंट्स दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय का रुख जरूर करते हैं। वजह है यहां स्टूडेंट्स को मिलने वाली मॉडर्न फैसिलिटीज। इस बार भी एडमिशन सीजन शुरू होते ही इस कॉलेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स में जोर आजमाइश शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट करते ही कैंपस में बने काउंटर्स पर एडमिशन फॉर्म लेने के लिए स्टूडेंट्स की लंबी लाइनें लग रही हैं।

कहीं चूक ना जाना

सिविल लाइंस स्थित डीवीएनपीजी कॉलेज प्रशासन ने न्यू सेशन में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है। यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज में एडमिशन के लिए जहां कैंडिडेट्स के लिए काउंटर से एडमिशन फॉर्म देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी लास्ट डेट 15 जून है। गुरुवार को कॉलेज में फॉर्म लेने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रही। फॉर्म लेने आईं अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि ये कॉलेज उनकी पसंद इसलिए है क्योंकि यहां अनुशासन के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। वहीं, लाइन में लगे तरुण ने बताया कि पैरेंट्स का भी विशेष जोर था कि डीवीएनपीजी कॉलेज से ही पढ़ाई करें इसीलिए आवेदन कर रहे हैं।

मेरिट पर होगा एडमिशन

वहीं, कॉलेज प्रशासन की मानें तो हर साल की तरह इस बार भी यूजी और पीजी में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट बेसिस पर की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया में वह स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगे जो 2014 तक पास आउट हुए हैं। इससे पहले वाले कैंडिडेट्स का दाखिला नहीं होगा। कॉलेज प्रशासन की मानें तो मेरिट बनाते समय इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि जिस कैंडिडेट का तीन साल गैप होगा, उसका 10 प्रतिशत मा‌र्क्स काट लिया जाएगा। जबकि दो साल गैप वाले का सात और एक साल गैप वाले का पांच प्रतिशत मा‌र्क्स काट लिया जाएगा।

फैक्ट फाइल

यूजी में कोर्स वाइज सीट एवं फीस

कोर्स सीट्स फीस

बीए 660 4,200 (एडेड)

बीएससी (बायो) 120 4,700 (एडेड)

बीएससी (मैथ) 180 11,000 सेल्फ फाइनेंस्ड

बीकॉम 180 10,500 सेल्फ फाइनेंस्ड

नोट - इन सभी कोर्सेज में परीक्षा शुल्क शामिल है।

पीजी में कोर्स वाइज सीट एवं फीस

कोर्स सीट्स फीस

हिंदी 120 9,500 (सेल्फ फाइनेंस्ड)

भूगोल 80 10,000 सेल्फ फाइनेंस्ड

प्राचीन इतिहास 60 4,000 एडेड

यूजी लास्ट इयर कट ऑफ (कैटेगरी वाइज)

जनरल सीट - 60 प्रतिशत से ऊपर

ओबीसी - 55 प्रतिशत से ऊपर

एससी, एसटी - 50 प्रतिशत से ऊपर

पीजी लास्ट इयर कट ऑफ

जनरल सीट - 50 प्रतिशत से ऊपर

ओबीसी - 45 प्रतिशत से ऊपर

एससी, एसटी - 40 प्रतिशत से ऊपर

नोट - पिछले तीन साल से फीस में नहीं हुई वृद्धि।

प्वाइंट्स टू बी नोटेड

तीन साल गैप होने पर - 10 प्रतिशत की कटौती

दो साल गैप होने पर - 7 प्रतिशत की कटौती

एक साल गैप होने पर - 5 प्रतिशत की कटौती

फैसिलिटीज फॉर स्टूडेंट्स

- कैंटीन की सुविधा

- वाई-फाई

- ई-लाइब्रेरी

- रीडिंग रूम

- अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन

- स्टूडेंट्स के लिए जिम

- स्मार्ट क्लास

- हॉस्टल फैसिलिटी फॉर ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स

- सीसीटीवी कैमरे

नोटिस फॉर कैंडिडेट्स

- यूजी और पीजी में आवेदन की अंतिम तिथि - 15 जून

- बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश - मेरिट बेसिस पर

- एमए में प्रवेश - मेरिट बेसिस पर

- यूजी और पीजी में प्रवेश प्रक्रिया - एक जुलाई से स्टार्ट

- न्यू सेशन 2017-18 की क्लासेज स्टार्ट - 17 जुलाई

वर्जन

कैंडिडेट्स के दाखिले के लिए एडमिशन फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया गया है। एक जुलाई से यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।

- डॉ। शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल, डीवीएनपीजी कॉलेज