KANPUR: छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने बताया कि जिन कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की प्राइवेट व रेगुलर एग्जाम का सेंटर बनाया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल सीनियर टीचर को सेंटर का इंचार्ज बनाएंगे इसके अलावा एक एक्सट्रा सेंटर इंचार्ज भी बनाया जाएगा। अहम बात यह कि प्रिंसिपल कॉलेज के लेटर पैड पर सेंटर इंचार्ज का नमूने का साइन वेरीफाई करके 20 जनवरी तक यूनिवर्सिटी भेज दें। इसके अलावा इन सीनियर टीचर का मोबाइल नंबर मेल आईडी और तीन पास पोर्ट साइज की फोटो भी भेजें। जिन कॉलेजों का डिटेल नहीं आएगा, उनके छात्रों के एडमिट कार्ड नोडल सेंटर से सेंटर की अधिकतम दूरी 20 किमी होगी। अगर इससे ज्यादा हुई तो फिर सेंटर बदल दिया जाएगा। गुरुवार को होने वाली परीक्षा समिति की मीटिंग में अहम डिसीजन लिए जा सकते हैं।