-कॉलेज प्रशासन ने मार्कशीट मिलने के 10 दिन के अंदर एडमिशन देने का आश्वासन दिया

BAREILLY: वीरांगना रानी अवंतीबाई ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में भी अब मार्कशीट मिलने के बाद ही एडमिशन लिए जाएंगे। यहां पर यूजी के सेकेंड व थर्ड ईयर और पीजी के कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रोसेस चल रहा है। लेकिन मार्कशीट ना होने के चलते स्टूडेंट्स के एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते ट्यजडे को स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। वे इंटरनेट की मार्कशीट से एडमिशन कराने की मांग कर रहे थे। इस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें मार्कशीट मिलने के क्0 दिन के अंदर एडमिशन देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने हंगामा बंद किया।

क्क् अगस्त से चालू है एडमिशन प्रोसेस

अवंतीबाई कॉलेज में बीए, बीकॉम, बएससी के सेकेंड और थर्ड ईयर और एमए, एमकॉम व एमएससी में एडमिशन के लिए क्क् अगस्त से आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं। कॉलेज ने ख्ख् अगस्त तक फॉर्म मिलने और जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद किसी भी स्टूडेंट के आवेदन लेने से मना कर दिया है, लेकिन आरयू में स्ट्राइक चल रही है जिस वजह से स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली है। मार्कशीट ना होने के चलते स्टूडेंट्स के नेक्स्ट क्लास में एडमिशन नहीं हो रहे हैं। स्टूडेंट्स ने इंटरनेट से निकलने वाले मार्कशीट के साथ एडमिशन का दबाव बनाया तो कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने मना कर दिया। इस पर स्टूडेंट्स हंगामे पर उतारू हो गए। उन्होंने ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और एडमिशन देने की मांग की। इस पर कॉलेज प्रशासन ने उनको आश्वासन दिया कि एडमिशन तभी दिया जाएगा जब मार्कशीट आ जाएगी। इसके लिए उन्हें मार्कशीट मिलने के क्0 दिनों के भीतर एडमिशन देने का भरोसा दिलाया।