Admit card पर फिल्मी सीन का फोटो

डीडीयू में बीकॉम फर्स्ट इयर स्टूडेंट अजय को भी एडमिट कार्ड लेने पर शॉक्ड होना पड़ा। इसमें अजय की फोटो की जगह एक लड़की की फोटो लगी थी जिसमें वह गार्डन में लेटी आराम कर रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे किसी मूवी का सीन हो। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट और उसके फादर का नाम भी नहीं लिखा था। ताज्जुब की बात तो यह है कि यूनिवर्सिटी का जो एम्प्लॉई एडमिट कार्ड बांट रहा था उसने भी बिना देखे यह कार्ड अजय को दे दिया। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अजय के रोल नंबर पर यही एडमिट कार्ड अपलोड है।

एडमिट कार्ड पर धोनी और सचिन

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी के सिर्फ यही दो किस्से नहीं हैं। बल्कि सैटर्डे को सैंकड़ों स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड की गड़बड़ियों से परेशान दिखे। कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके एडमिट कार्ड पर इंडियन क्रिकेट टीम के धोनी और सचिन तेंदुलकर के फोटो लगे हुए थे। डीडीयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में सैटर्डे को जब एडमिट कार्ड बंटने शुरू हुए तो यह सारी खामियां सामने आने लगीं। किसी एडमिट कार्ड में लड़के का जेंडर फीमेल तो किसी में लड़की का जेंडर मेल दिखाया गया था। एडमिट कार्ड पर फोटो गलत होने के मामलों की तो कोई गिनती ही नहीं है।

कल से एग्जाम, नहीं मिला एडमिट कार्ड

डिफरेंट कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिनके एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी ने नहीं दी है। इनमें से कुछ के एडमिट कार्ड तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अवेलबल हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका एडमिट कार्ड वेबसाइट पर भी नहीं है। कॉलेजों के प्रिंसिपल्स का कहना है कि स्टूडेंट्स उनके यहां के हैं इसलिए वह एग्जाम कराएंगे। इसके लिए वह लोग यूनिवर्सिटी से बात करेंगे। सबसे बड़ा टेंशन यह है कि मंडे को एग्जाम है। अगर संडे को स्टूडेंट का काम हो भी जाता है तो उसे एडमिट कार्ड दिया कब जाएगा।

हमारे यहां भी बहुत से एडमिट कार्ड्स में प्रॉब्लम्स आई हैं। स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए हम उनको सही कराकर दे रहे हैं। जिनके एडमिट कार्ड नहीं आए उनके लिए डीडीयू में बात की जाएगी।

डॉ। जेके लाल, प्रिंसिपल, सेंट एंड्रयूज कॉलेज

report by : shailesh.arora@inext.co.in