सभी सैंपल पाए गए मिलावटी
फूड सेफ्टी के प्रति अवेयरनेस पैदा करने के लिए ऑर्गेनाइज किए गए वर्कशॉप के दौरान सामने आई बातों ने वहां मौजूद सभी ऑफिसर्स को हैरान कर दिया। वर्कशॉप के दौरान मार्केट से जांच के लिए मसाले, मिठाई, पनीर, खोवा और दूसरे फूड आइटम्स के जांच के लिए भेजे गए थे। पर जांच में लगभग सभी फूड आइटम्स में मिलावट पायी गयी। इस खुलासे ने डीसी, फूड डिपार्टमेंट के चीफ के साथ-साथ हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स सभी हैरान थे।

महंगी पड़ेगी मिलावट
मिलावटखोरी को लेकर डीसी अमिताभ कौशल काफी सख्त दिखाई दिए। उन्होंने कहा की फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मिलावट करने वाले के लिए उम्र कैद तक की सजा का प्रोविजन है। इस दौरान दुर्गा पूजा के मौके पर विशेष अभियान चलाने की बात भी कही गयी। वर्कशॉप में डीसी के अलावा फूड डिपार्टमेंट के डायरेक्टर टीपी वर्णवाल, एडीएम अजीत शंकर, सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण, एसीएमओ डॉ केसी मुंडा, फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश पांडे, ट्रेनी आईएएस नेहा अरोड़ा सहित कई ऑफिसर्स मौजूद थे। वर्कशॉप में सिटी के कई बिजनेसमैन ने भी पार्टिसिपेट किया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in