न्यू इयर पर दोगुने हुए रेट

न्यू इयर सेलिब्रेशन के चंद दिन बाकी हैं। मसूरी से लेकर देहरादून में परमिशन को लेकर ढेरों अप्लीकेशंस आ रहे हैं। होटल्स, रेस्टोरेंट और क्लब्स प्लानिंग को अमलीजामा पहना रहे हैं, लेकिन मसूरी में देहरादून की तुलना में ज्यादा आकर्षण नजर आ रहा है। यही वजह है कि मसूरी में कई होटल्स ने अपनी प्लानिंग को भी फाइनल टच दे दिया है। जेपी रेजीडेंसी ने 30 व 31 दिसंबर यानी तीन दिन और दो रातों के लिए करीब 38 हजार को पैकेज तैयार किया है, जिसमें खाना, इंटरटेनमेंट भी शामिल किया गया है, जबकि बाकी दिनों यहां ये व्यवस्था करीब 18 हजार तक की रहती है।

लाइव बैंड, गाला डिनर और सॉन्ग्स

इसके अलावा फॉच्र्यून ग्रेस ने भी 30 व 31 दिसंबर के लिए तीन कैटेगरीज में 24,500 व 26,500 और 28,000 का पैकेज तैयार किया है, जिसमें व्यू साइड, व्यू विद बालकनी की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 30 दिसंबर को लाइव बैंड, 31 को सारेगामा सिंगर निधि और गाला डिनर की भी व्यवस्था की गई है। जेपी रेजिडेंसी के मैनेजर अनिल शर्मा के अनुसार मसूरी में बुकिंग शुरू हो रही है। हाउसफुल रहेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता है, लेकिन उम्मीद बेहतर की जानी चाहिए। मसूरी में होटल्स ने बाहर से आने वाले टूरिस्ट के लिए इंज्वॉयमेंट का पूरा इंतजाम किया है।

दून के होटल्स ने नहीं खोले पत्ते

न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए दून के होटल्स से भी एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट के पास परमिशन के लिए ढेरों अप्लीकेशंस पहुंची हैं, लेकिन फिलहाल इन होटल्स, रेस्टोरेंट्स व क्लब्स में क्या प्रोग्राम्स आयोजित होंगे, ये कोई भी बताने को राजी नहीं हो रहा है। जानकार बताते हैं कि इसके पीछे गुपचुप होने वाले प्रोग्राम्स व छापेमारी की कार्रवाई से डरना भी कारण हो सकता है। अब तक परमिशन के लिए अकेले देहरादून से 25 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं।

पहाड़ों की रानी में टूरिस्ट्स की आमद बढ़ी

पहाड़ों की रानी मसूरी में टूरिस्ट्स की आमद लगातार बढऩे से पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों के चेहरों की रौनक लौटने लगी है। होटल्स, गेस्ट हाउसेज, धर्मशालाओं में लगातार पूछताछ बढ़ रही है और न्यू इयर की पूर्व संध्या पर कमरों की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है। मध्यम दर्जे के होटलों में लगभग फिफ्टी परसेंट कमरों की बुकिंग हो चुकी है.  होटल जेपी रेजीडेंसी मॅनोर के जीएम अनिल शर्मा बताते हैं कि नया साल मनाने के लिए होटल में 75 परसेंट बुकिंग हो चुकी है और आशा है और बुकिंग बढ़ेगी। प्रमुख पर्यटन स्थलों कैम्पटी फॉल, कंपनी बाग, गनहिल, धनोल्टी, मसूरी झील आदि में टूरिस्ट्स की खूब चहल पहल हो रही है।