इससे पहले गोवा में हुई बीजेपी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में मोदी को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई थी. आडवाणी इस बात से खफा चल रहे थे. आडवाणी 3 दिन चली इस मीटिंग में शामिल होने के लिए गोवा नहीं पहुंचे थे.

इसके बाद जैसे ही मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान हुआ उसके दूसरे दिन आडवाणी ने बीजेपी के 3 अहम पदों से इस्तीफा दे दिया.

इसके बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई सीनियर लीडर आडवाणी को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे थे. मगर आडवाणी टस से मस नहीं हुए. इसके बाद संघ को इस मामले में दखल देना पड़ा. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी.

National News inextlive from India News Desk