-बखरी एसडीओ बोले, जल्द ही अधिवक्ताओं से की जाएगी वार्ता

BEGUSARAI/PATNA: अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखा। अधिवक्ताओं ने बखरी एसडीओ सुधीर कुमार की कार्यशैली से नाराज होकर बुधवार से ही एसडीओ बखरी के विरोध में मोर्चा खोल रखा है, इसी कड़ी में दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस दौरान तारीख करने आए मौव्वकिलों को बिना तारीख किए ही बैरंग लौटना पड़ा। मालूम हो कि बखरी एसडीओ के द्वारा कोर्ट नहीं किये जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ बिगुल फूंक रखा है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेंद्र केसरी ने बताया कि जबतक बखरी एसडीओ अपने कार्य में सुधार नहीं लाते हैं तबतक बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील झा, मदन कामती, मधुसुदन महतो, गौरव कुमार, उमेश प्रसाद, गौरीकांत ठाकुर, सुबीर कुमार सान्याल, कपिल देव साहू, नंद किशोर तांती, मंजुला कुमारी, सहदेव कुमार, सुधीर पाठक आदि मौजूद थे।

कार्य की व्यस्तता के कारण इस माह कोर्ट कम हुआ है। यहां पदाधिकारियों की भारी कमी है। एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट, डीसीएलआर जैसे पद रिक्त पड़े हैं।

-सुधीर कुमार, एसडीओ, बखरी