- एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संसोधन के विरोध में एकजुट हुए अधिवक्ता

VARANASI

विधि आयोग की ओर से एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में कचहरी में अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। ऑल इंडिया बार कौंसिल के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के क्रम में सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता डीएम पोर्टिको में काले कानून को वापस लेने, केंद्र विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद सभा कर इन प्रस्तावित संशोधनों को अधिवक्ताओं की अस्मिता और स्वतंत्रता को समाप्त करने का कुचक्र बताया। आल इंडिया बार कौंसिल ने इस मुद्दे पर 8 अप्रैल को सभी बार कौंसिल और बार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक आगे की रणनीति बनाने के लिए बुलाई है। प्रदर्शन में सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक सिंह प्रिन्स, महामन्त्री ओम प्रकाश पाण्डेय, बनारस बार अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, महामन्त्री आनन्द मिश्र, बार कौंसिल सदस्यगण हरिशंकर सिंह व श्रीनाथ त्रिपाठी, शिवपूजन गौतम, विजय शंकर सिंह, नित्यानंद राय, डी एन यादव, जैकी शुक्ल, संजय दाढ़ी, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह, अशोक कुमार, पंकज प्रकाश पाण्डेय, उदय शंकर दुबे, विनोद पाण्डेय, सजीवन यादव, माधव पाण्डेय समेत काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे। वकीलों की हड़ताल के कारण अदालतों में कामकाज नहीं हुआ, लंबित मामलोंमें तारीखें आगे पड़ी हैं।