रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन, होटल का अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कर रहे मांग

ALLAHABAD: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क चौराहा के पास 10 मई को कचहरी जाते समय अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव की हत्या से आहत जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बड़ी संख्या में एकत्र होकर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। एसएसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता शूटरों की अविलंब गिरफ्तारी व नाले पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने की मांग कर रहे थे।

पांच सूत्री मांग को लेकर अनशन

जिला जज के मुख्य गेट के पास यमुनापार अधिवक्ता कल्याण संघ के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद शर्मा व मंत्री राजीव कुमार सिंह ने पांच सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया। अनशन स्थल पर शीतला प्रसाद मिश्रा, गिरीश तिवारी, कृष्ण बिहारी तिवारी, संतोष कुमार यादव, हरिसागर मिश्रा, अरूण कुमार पाण्डेय, रणजीत सिंह, अखिलेश झा, जितेन्द्र सिंह, शिवा त्रिपाठी, राधा रमण मिश्रा, विजय कुमार मिज्ञा, राम प्रकाश पाल, कमला प्रसाद, वरूण कुमार सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

कैसे हासिल की क्राउन होटल की जमीन

कोतवाली थाना क्षेत्र में बने होटल क्राउन व रामायण की भूमि प्रदीप कुमार जायसवाल को हासिल करने में कोतवाली पुलिस का सहयोग रहा है। इसी वजह से यहां आवास बनाकर रहने वाले इष्टदेव बनर्जी को अपना मकान बेचकर जाना पड़ा। प्रदीप कुमार जयसवाल ने इष्टदेव बनर्जी के एक पुत्र मिट्ठू को कोतवाली पुलिस के सहयोग से डायजापाम रखने के जुर्म में जेल भिजवाया। इससे इष्टदेव बनर्जी टूट गए और अपना हिस्सा प्रदीप कुमार के पक्ष में विक्रय कर दिया। इसके बाद नाला पर अवैध निर्माण का रास्ता खुल गया।

अधिवक्ता की हालत नाजुक

अधिवक्ता राजेश हत्याकांड के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संगठन सचिव अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पीयूष की हालत दूसरे दिन नाजुक होने पर प्रशासन की तरफ से उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।