मेम्बर को लेकर यूथ अलग

26 अगस्त को ताज घेराव को लेकर वकीलों का बड़ा प्रदर्शन था। हजारों की संख्या में एडवोकेट्स ने कमिश्नरी पर एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया था। पुरानी मंडी पर बाकायदा मंच भी बना था। यहां पर बार काउंसिल ऑफ यूपी की मेम्बर दरवेश को जगह नहीं दी गयी थी। इसी को लेकर के यंग एडवोकेट्स आक्रोशित है। यंग एडवोकेट्स को आंदोलन समिति तबज्जो नहीं दे रही है। इसी से खफा युवा वकील अब हाईकोर्ट संघर्ष समिति में जगह मांग रहे है। यंग लॉयर प्रदीप कुमार भी थर्सडे को आक्रोशित वकीलों के साथ थे। आक्रोशित वकीलों ने थर्सडे को पहले दीवानी कचहरी में प्रभात फेरी निकाली। उसके बाद बार काउंसिल मेम्बर दरवेश को लेकर बार हॉल में पहुंच गए। यहां पहले से ही हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक और सीनियर एडवोकेट केडी शर्मा और सेक्रेट्री अरुण सोलंकी वकीलों के साथ मीटिंग कर रहे थे। समिति का कहना है कि मंच पर स्थान के लिए मेम्बर दरवेश का नाम पुकारा गया था। लेकिन, वे मंच पर नहीं पहुंचीं।

वकील जो चाहेंगे वो होगा

हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक केडी शर्मा ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगरा-अलीगढ़ मंडल भर की बार एसोसिएशंस के प्रेसीडेंट और सेक्रेट्री की मीटिंग कराई जाएगी। मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी। संयोजक की ओर से इस भरोसे के बाद भी बार हॉल में हंगामा काफी देर तक चलता रहा। विजय कुमार शर्मा, मेहताब सिंह, सुरेंद्र लाखन, रामद्रवेश यादव, भारती चतुर्वेदी, बिजेंद्र रावत, मनीष परमार, हेमंत भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।