हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट बार के एडवोकेट्स हुए शामिल

अंकित हत्याकांड के आरोपियों को जेल भेजने की मांगे

लगा लम्बा जाम, स्कूल छूटने के समय बच्चे भी फंसे

हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। इसके चलते कचहरी की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया। इसके चलते घंटों ट्रैफिक रेंगते हुए चलता रहा। उधर, पुलिस ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासक अजय मिश्र के भतीजे अंकित मिश्र की हत्या में पुलिस ने सोमवार को तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

आरोपियों को बचा रही पुलिस

अधिवक्ताओं ने एसएसपी को बताया कि स्थानीय पुलिस अभियुक्तों का बचाव कर रही है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को थाने पर ही बैठाए रखा है किसी को जेल नहीं भेजा गया है। अधिवक्ताओं ने जानकारी दी कि पुलिस इस मामले को मात्र दुघर्टना का मामला करार देने में तुली है तथा स्थानीय दबंगों के प्रभाव में है। एसएसपी की कड़ी फटकार के बाद नवाबगंज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 27 अगस्त की रात प्रतियोगी छात्र अंकित मिश्र की नवाबगंज हाईवे पर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी तथा घटना को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए लाश हाईवे पर फेंक दी थी। अधिवक्ताओं के दबाव के बाद नवाबगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी से मिलने वालों में जिलाबार के मंत्री कोशलेश सिंह अंकित के चाचा दिलीप मिश्र, अजय मिश्र, हर्षसागर, रज्जू मिश्रा, देवेश शुक्ला, सुरेन्द्र नाथ मिश्र, राहुल पांडेय, विवेक मिश्र, सौरभ शुक्ला, विजय शंकर मिश्र आदि मौजूद थे।