फीरोजाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगरा यात्रा में दखल का ऐलान कर चुके अधिवक्ताओं ने अपने इरादे जाहिर करने के लिए शुक्रवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। उन्होंने दबरई में पटरी पर दौड़ती रीवा एक्सप्रेस को रोक लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट का सौंपा। वकीलों के इस सांकेतिक चक्का जाम ने प्रशासन में अफरा तफरी मचा दी।

आगरा में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने के लिए वकीलों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी अधिवक्ता बार हॉल में एकत्रित हुए। दोपहर बारह बजे वे नारेबाजी करते हुए कलक्टरी चौराहा पहुंचे। यहां से हाईवे पार कर वे रेलवे ट्रैक पर आ गए। इस दौरान अप लाइन पर कानपुर की तरफ से आ रही सुपरफास्ट रीवा एक्सप्रेस को लाल कपड़ा दिखा कर रोक लिया। ट्रैक पर वकीलों की भीड़ देख चालक ने भी ट्रेन रोक दी। इसके बाद कुछ अधिवक्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और खंडपीठ की स्थापना को लेकर नारेबाजी करने लगी। इस दौरान वहां सिटी मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र, एसडीएम सदर विजय कुमार एवं तहसीलदार जीत सिंह राय, सीओ सदर जगदीश सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थे। सिटी मजिस्ट्रेट ने वकीलों से बात की और उनकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील ट्रैक से हटे। तक जाकर ट्रेन रवाना हुई। वकीलों के कारण रीवा एक्सप्रेस 4-5 मिनट खड़ी रही।

रेल रोकने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, सर्वेश यादव, अजय यादव, प्रभात कुमार नगीना, सलीम खान, महेश यादव, राकेश यादव, प्रेम सिंह वर्मा, लज्जाराम वर्मा, फरीद खां, वकील खांन, राकेश यादव, नरेंद्र राठौर, उदयवीर यादव, छत्रपाल सिंह, अशोक शर्मा, विमल यादव, बबलू सिंह गोल्डी, सुनील यादव, दुर्ग विजय, आशीष यादव, सुरेश चंद्र साहू, दिलीप यादव, नितिन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, एवरन सिंह वघेल, सुरेंद्र यादव और अमलेश कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

आज हाइवे जाम होगाबार एसोसिएशन के महासचिव सर्वेश यादव ने बताया कि शनिवार को आंदोलन की अगली कड़ी में हाइवे जाम किया जाएगा। दोपहर 12 बजे जिले के सभी अधिवक्ता मिलकर हाईवे जाम कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।