अटल, आडवाणी और जोशी बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर

बीजेपी के नई संसदीय बोर्ड यानि पार्टी में निर्णय लेने वाली अहम समिति में, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इनमें से अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति से सन्यास ले चुके हैं. लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर और मुरली मनोहर जोशी उत्तरप्रदेश के कानपुर से चुनाव जीत कर आए हैं. इनके साथ ही वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी पार्लियामेंट्री बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

बनेगा मार्गदर्शक मंडल

आडवानी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने पार्टी मार्गदर्शक का पद दिया है. इसलिए इन लीडर्स के लिए मार्गदर्शक मंडल का गठन किया है. इस ग्रुप में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि इस कदम से पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड में 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दुर रखने की कोशिश की गई है.

कौन-कौन है पार्लियामेंट्री बोर्ड में

बीजेपी के नए पार्लियामेंट्री बोर्ड में अमित शाह, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज सिंह, अरुण जेटली, अनंत कुमार, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और रामलला भी शामिल हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk