-भूमिया पुल का ट्रांसफार्मर जला, कई इलाकों की बत्ती गुल

-लिसाड़ी क्षेत्र में लाइन फाल्ट से तीन घंटे ठप रही आपूर्ति

<-भूमिया पुल का ट्रांसफार्मर जला, कई इलाकों की बत्ती गुल

-लिसाड़ी क्षेत्र में लाइन फाल्ट से तीन घंटे ठप रही आपूर्ति

Meerut:

Meerut: एक ओर झमाझम बारिश से जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों की बिजली मौसम की भेंट चढ़ गई। शहर में कहीं टेक्नीकल फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से दर्जन भर क्षेत्र बिजली से प्रभावित रहे।

यहां रही बत्ती गुल

सोमवार को मौसम की करवट के साथ हुई झमाझम बारिश ने शहरवासियों को राहत पहुंचाने के साथ ही शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल कर दी। बारिश की वजह से इंसूलेटर में आई नमी के कारण भूमिया पुल पर रखा ब्00 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से खत्ता रोड, कबाड़ी बाजार व ब्रह्मापुरी के कुछ इलाकों के साथ दर्जन भर इलाकों की बत्ती गुल हो गई। हालांकि शाम होते-होते बिजली विभाग की ओर से अस्थाई ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सुचारू की गई।

बिजली घर प्रभावित

बारिश के चलते बिजली के टेक्नीकल फाल्ट संबंधि समस्याएं देखने को मिली। श्यामनगर में एचटी लाइन में फाल्ट होने से लिसाड़ी गेट बिजली घर प्रभावित हो गया। लाइन में हुए फाल्ट को लेकर श्यामनगर, अहमदनगर व कांच का पुल समेत कई इलाकों की बिजली चली गई। तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन ठीक करते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू की।

बारिश के कारण भूमिया पुल समेत एक दो जगह बिजली की समस्या देखने को मिली थी। समय रहते लाइन ठीक कर ली गई।

पीके निगम, एसई अर्बन