- आखिरी टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रनों से हराया

DEHRADUN: संडे को दून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रनों से मात देकर क्लीन स्वीप किया। टी-20 के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए। बदले में 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली आयरलैंड की टीम 8 विकेट खोने के बाद केवल 178 रन ही बना पाई। इस प्रकार से तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में अफगान ने आयरलैंड को 3-0 से हराकर सीरिज अपने नाम कर ली है।

28 फरवरी से शुरू होंगे वन-डे

आयरलैंड व अफगान के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज 28 फरवरी से शुरू होगी। दूसरा वन-डे मैच 2 मार्च, तीसरा 5, चौथा 8 को और आखिरी वन-डे मैच 10 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही होंगे। जबकि आखिरी और एक मात्र टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च तक खेला जाएगा।