डकवर्थ लुईस पद्धति से मिली जीत

अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से तो हराया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कोई टीम नहीं बना सकी। अफगानिस्तान वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम को सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने वाली पहली टीम बन गई है। आईपीएल से जुड़ने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल की मदद से अफगानिस्तान ने कल यहां पांचवें और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्धति से 106 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीती।

ऐसा रहा अफगान जिम्बाब्वे का मैच

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 253 रन बनाए। जवाब में 22 ओवरों में 161 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी मात्र 13.5 ओवरों में 54 रनों में सिमट गई। अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में वन-डे में नामीबिया की पारी को 14 ओवरों में 45 रनों पर समेट दिया था। हरारे में हुए इस निर्णायक मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से मात्र दो बल्लेबाज रेयान बर्ल 11 और ग्रीम क्रेमर 14 दोहरी रनसंख्या में पहुंच पाए। आमिर हमजा और मोहम्मद नबी ने 3-3 विकेट लिए। राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk