दून में क्रिकेट की धूम

DEHRADUN : अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच के साथ ही देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी दस्तक दे दी है। दूनाइट्स में मैच को लेकर उत्साह इस कदर था कि दोपहर बाद से ही स्टेडियम में दर्शकों की ाीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पुता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम होते-होते दर्शकों से ाचाच ारा स्टेडियम अपने रंग में आ गया। टॉस के साथ ही आईपीएल स्टार राशिद के नारे गूंज उठे तो दूनाइट्स ने देर रात तक जमकर एंज्वॉय किया। कडे़ मुकाबले में टी-20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने 45 रन से जीत हासिल की।

 

अफगानिस्तान के 167 रन का पहाड़

अफगानिस्तान के ओपनर शहजाद ने 40, गनी ने 26 के साथ अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद असगर ने 25, नजीबुल्लाह ने 2, समीउल्लाह शिनवारी ने बेहतर प्रदर्शन कर 18 बॉल पर 3 छक्के 3 चौकों की मदद से 36 रन, शफीकउल्लाह ने 8 बॉल पर 3 छक्के जड़कर 24 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 8 विकेट ाोकर 167 रन बनाए। बांग्लादेश के अबुल हसन और महमूद उल्लाह ने 2-2 व अबुजायेद, रूबेल हसन और शाकिब ने 1-1 विकेट चटकाए।

 

बांग्लादेश 122 पर ढेर

अफगानिस्तान के 167 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश को पहला झटका बिना किसी स्कोर तमीम इकबाल के रूप में लगा, जब इंजरी से लौटे मुजीबुर्रहमान ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद लिंटन दास 30, शाकिब 15, मुशफिकर 20, महमदुल्ला 29, साबिर 0, सादिक हुसैन 5, रूबैल हुसैन अबुजायेद 1 रन बनाकर मात्र 122 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। राशिद ान और जदरान ने 3-3, नबी 2, मुजीब व करीम ने 1-1 विकेट लिए।

 

ओवरऑल

अफगानिस्तान

167 रन

8 विकेट

40 बेस्ट

11 चौके

9 छक्के

बांग्लादेश

122 रन

10 विकेट

30 बेस्ट

11 चौके

2 छक्के

 

मैन ऑफ द मैच

3 ओवर 3 विकेट राशिद