1. राशिद खान - 19 साल 159 दिन

राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें मौजूदा कप्तान असगर स्तनिकजई की जगह पर ये जिम्मेदारी दी गई है। राशिद अब क्रिकेट से किसी भी प्रारूप में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राशिद सबसे कम उम्र में वनडे और टी 20 की गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनकर इतिहास रचा था। इस वक्त अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान असगर स्तनिकजई अपेंडिक्स की सर्जरी के लिए जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में दाखिल हैं। ऐसे में वो कम से कम 10 दिनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। इस वजह से फिलहाल टीम की कमान उपकप्तान राशिद खान को सौंप दी गई है। अभी अफगानिस्तान को आइसीसी विश्वकप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ 27 फरवरी  और 1 मार्च को हरारे में मैच खेलने हैं। इसके बाद 4 मार्च को अफगानिस्तान की टीम को स्कॉटलैंड के भिड़ना है। इन सभी मैंचों की कप्तानी राशिद खान ही करेंगे।

टीम इंडिया में जिन 6 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया, पता है वो कैसा खेलते हैं

2. रोडनी ट्रॉट - 20 साल 332 दिन

साल 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा की टीम ने हिस्सा लिया था। इस टीम की कमान संभाली थी रोडनी ट्रॉट। उस वक्त रोडनी की उम्र 20 साल 332 दिन थी। राशिद से पहले रोडनी के नाम ही सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी का रिकॉर्ड का। दाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम यह रिकॉर्ड करीब 10 सालों तक रहा। अब राशिद उनसे आगे निकल चुके हैं।

इंग्लैंड का यह पूर्व क्रिकेटर लगता है पुतिन जैसा, इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के भी हैं हमशक्ल

3. राजिन सलेह : 20 साल 297 दिन

बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी राजिन सलेह 20 साल 297 की उम्र में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे। इस समय उनकी उम्र 34 साल है और वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। सलेह ने अपने अंतर्रराष्ट्रीय करियर में 24 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 1141 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं वनडे की बात करें तो उनके नाम 43 मैचों में 1005 रन दर्ज हैं और खाते में 15 विकेट दर्ज हैं।

4. तेतेंदा टैबू - 20 साल 342 दिन

जिंबाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज तेतेंदा टैबू ने 20 साल 342 दिन की उम्र में अपने देश के लिए कप्तानी की थी। जिंबाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी रहे टैबू ने 28 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 1546 रन दर्ज हें। वहीं वनडे में उनके नाम 150 मैचों में 3393 रन दर्ज हैं।

द्रविड़ ने अपना नुकसान कर दूसरों को दिलाया पैसा, वो 5 मौके जब द्रविड़ बने असल जिंदगी के 'जेंटलमैन'

5. नवाब पटौदी - 21 साल 77 दिन

कम उम्र में कप्तानी की बात आती है तो टॉप 5 में इकलौता भारतीय नाम है नवाब पटौदी का। पटौदी जब 21 साल 77 दिन के थे तब उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। पटौदी एक बेहतर कप्तान के साथ-साथ शानदार बैट्समैन भी थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk