अफगान हमले में पाक अधिकारी शामिल

अफगानिस्तान की संसद पर हुए आतंकी हमले की जांच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान खुफिया विभाग ने इस हमले में एक पाक अधिकारी की संलिप्तता की जानकारी दी। अफगानी अधिकारियों ने कहा कि उनकी संसद पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क ने हमला किया था। इस हमले में दो लोगों की मौत के साथ-साथ 30 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। अफगानी जांचकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में कार्यरत बिलाल नामक अफसर ने हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों को अफगान संसद पर हमला करने में मदद की।

पेशावर में बनाया गया बम

जांच में पाकिस्तानी संलिप्तता से जुड़ा एक अन्य तथ्य भी सामने आया है जिसके अनुसार हमले में प्रयोग किए गए बम को पाकिस्तान के पेशावर में बनाया गया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले के बारे में हमें पहले से ही जानकारी मिल गई थी और इसीलिए हमने खतरे को देखते हुए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का बंदोबस्त किय था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk