केन्या को सात विकेट से हराया

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को केन्या को सात विकेट से हराकर विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहते हुए पहली बार आइसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केन्या को 43.3 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया और फिर इस लक्ष्य को 20.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट में दूसरा स्थान

इस जीत से अफगानिस्तान के 19 अंक रहे और वह टूर्नामेंट के विजेता आयरलैंड से पांच अंक पीछे रहा। आयरलैंड टूर्नामेंट के जरिये 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। अफगानिस्तान की जीत में बायें हाथ के स्पिनर हमजा होटक, कप्तान मुहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शैदी की अहम भूमिका रही। होटक ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि नबी ने नाबाद 43 और शैदी ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।

नबी और शैदी की अटूट साझेदारी

नबी और शैदी की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की अटूट साझेदारी भी की। इससे पहले शेन नगोचे ने पांच गेंद में दो विकेट चटकाकर केन्या का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया था। अफगानिस्तान ने विश्व कप 2015 के पूल ए में जगह बनाई है जिसमें सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, श्रीलंका और तीसरा क्वालीफायर  है। अफगानिस्तान आइसीसी विश्व कप का अपना पहला मैच 18 फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk