तोड़ मेहनत कर रही थीं

बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता राजकपूर के बेटे रणधीर कपूर उर्फ डब्बू अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रहे हैं. इन्होंने ने बॉलीवुड में 'कल आज और कल', 'जवानी दीवानी', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'चाचा भतीजा' जैसी कई सफल फिल्में दी. वहीं इनकी पत्नी बबिता कपूर भी एक सफल अभिनेत्री रहीं. बबिता ने भी दस लाख, राज, हकीकत, हसीना मान जाएगी जैसी करीब सफल फिल्में दी हैं. वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रही थीं. 1965 के करीब बॉलीवुड में एंट्री करने वाली बबिता अभिनय के साथ साथ अभिनेता रणधीर कपूर को लेकर भी चर्चा में आने लगी थीं.

1988 में अलग हो गए

ऐसे में देखते ही देखते इनकी कहानी आगे बढ़ रही थी. इसके बाद इन दोनों ने इस रिश्ते को एक नाम दे दिया. 6 नवंबर, 1971 को बबिता कपूर खानदान की बहू बन गयी. इसके बाद भी इनका प्यार काफी चर्चित्ा रहा. शायद इसी वजह से ही परिवार के कहने पर ही बबिता ने उस समय अपना करियर बीच में छोड़ दिया जब वह चरम पर था. वहीं इन्हें 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना के रूप में दो बेंटियां हुईं, लेकिन शायद इस बीच रणधीर और बबिता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. यह खबर बॉलीवुड में गुपचुप तरीके से काफी चर्चा में थी. परिवार में काफी तनाव और अनबन था. ऐसे 1988 में एक दिन बबिता और रणधीर कपूर अलग अलग हो गये.

करिश्मा और करीना मां के साथ

इस दौरान दोनों बेटियां करिश्मा और करीना अपनी मां के साथ रह रही थीं. इस दौरान सबसे खास बात तो यह रहीं कि इन दोनों ने न तलाक लिया और न शादी की. दोनों ही अकेले जिंदगी गुजार रहे थे. वहीं बबिता ने अपनी परिवार की पंरपरा से बाहर निकल अपनी दोनों बेटियों को अभिनय की दुनिया में भेजा. सिर्फ भेजा ही नहीं उनकी पूरी मदद की. कहा जाता है दोनों बेटियों के फिल्म इंड्रस्टी में आने के बाद इनका से बबिता और रण्धीर में नजदीकियां बढ़ने लगी थी. जिससे बेटी करिश्मा की शादी के करीब ये दोनों जुदा पति पत्नी फिर से एक हो गए. ऐसे में 20 साल से बबिता से अलग रह रहे रणधीर ने अपनी बेटी करिश्मा की शादी में बबिता का पूरा हाथ बंटाया. शायद इसीलिये आज भी रणधीर और बबिता का प्यार एक मिसाल के रूप में लिया जाता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk