Last date है 31 मई, एक से बंद होना शुरू 
गवर्नमेंट ने सब्सिडी कनेक्शन का कोटा फिक्स कर दिया है। इसके बाद से इण्डेन, भारत गैस, एचपी व अन्य गैस एजेंसी ने कस्टमर की छंटाई का काम शुरू कर दिया था। गैस कंपनी द्वारा कस्टमर की छंटाई का काम किया तो उसमें हजारों ऐसे कस्टमर्स मिले हैं जिनके नाम पर डिफरेंट गैस कंपनी के दो या दो से अधिक कनेक्शन थे, वहीं एक ही एड्रेस पर कई कनेक्शन को भी इस मल्टीपल लिस्ट में शामिल किया गया है। गैस एजेंसी ने ऐसे कस्टमर्स से केवाईसी फार्म फिल करके जमा करने को कहा। इसके पीछे मकसद था कि केवाईसी फार्म भरने के बाद अपने आप इन कनेक्शन की स्क्रूटनी हो जाएगी। हालांकि कोई भी गैस कंपनी ऐसे कस्टमर की संख्या नहीं बता पा रही है। लेकिन एजेंसी होल्डर ने बताया कि सिटी में ऐसे करीब 30 से 40 हजार कस्टमर्स हैं।  

No हेराफेरी 
गवर्नमेंट द्वारा यह सारा खेल सब्सिडी कनेक्शन की संख्या  लिमिट में रखने के लिए है। इण्डेन के एक सीनियर ऑफिसर्स ने बताया कि सभी गैस कंपनी ने कस्टमर की लिस्ट एक सॉफ्टवेयर के थू्र टैली कर ली है। उसके बाद मल्टीपल कनेक्शन के कस्टमर एजेंसी वाइज लिस्ट को तैयार किया गया है। एजेंसी वाइज लिस्ट तैयार करने के बाद सभी एजेंसी को लिस्ट भेजी जा चुकी है। उनको कहा गया है कि मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में जिन भी कस्टमर के नाम हैं उनको इसकी सूचना दे दें। इसके साथ ही सभी एजेंसी होल्डर लिस्ट को चस्पा करवा दें, ताकि अगर किसी कस्टमर को कोई कंफ्यूजन हो तो वह खुद लिस्ट को देख पाए। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों से इन मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट पर एक्सरसाइज की जा रही है. 

Subsidy वाले सिलेंडर से रह जाएंगे वंचित 
अगर आपकी जेब में पैसा है तो टेंशन कुछ कम आंक सकते है। क्योंकि गैस कंपनियों ने साफ तौर पर यह कह दिया है मल्टीपल कनेक्शन धारी अगर केवाईसी फार्म भरकम जमा नहीं करते हैं, तो उनको डोमेस्टिक रेट और सब्सिडी सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हां, वह कमर्शियल रेट पर गैस सिलेंडर ले सकता है। इण्डेन के ऑफिसर ने बताया कि अगर किसी भी कस्टमर को इस मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट से आपत्ति है तो फिर वह एजेंसी में अपनी बात रख सकता है। हां, यह बात तय है कि उसको केवाईसी फार्म को जरूर फिल करना होगा. 

पहेली से कम नहीं है नाम ढूंढना 
मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में नाम ढूंढना किसी पहेली का जवाब ढूंढने से कम टेंशन वाला नहीं है। हूआ यूं है कि एक-एक गैस एजेंसी में मल्टीपल कनेक्शन होल्डर की संख्या 200 से 400 तक है। ऐसे में इस लिस्ट में नाम अल्फाबेट के हिसाब से न होकर मकान के एड्रेस के हिसाब से है। ऐसे में कनेक्शन होल्डर के लिए इस सूची में नाम ढूंढने में ही आधा -एक घंटा तक बर्बाद हो जाता है। हालांकि गैस एजेंसियों द्वारा सभी कस्टमर को सूचना देने का दावा किया जा रहा है। लेकिन सोर्स बताते हैं कि इस दावे में ज्यादा सच्चाई नहीं है. 

Website से कीजिए Download 
केवाईसी फार्म को वैसे तो एजेंसी द्वारा फ्री ऑफ कास्ट उपलब्ध कराया जाना है। लेकिन कुछ एजेंसी होल्डर 5 से 10 रूपए का चार्ज लेने की शिकायत पब्लिक ने गैस कंपनीज से की है। अगर आपको भी केवाईसी फार्म मिलने में दिक्कत आ रही है तो फिर आप गैस कंपनी की वेबसाइट से भी केवाईसी फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। इण्डेन ने करीब 32 सवालों को केवाईसी फार्म वेबसाइट में डाउनलोड कर रखा है. 


जिन कस्टमर के नाम मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में है। वह 31 मई तक हर हाल में केवाईसी फार्म फिल करके सबमिट कर दें। सभी एजेंसीज में मल्टीपल कनेक्शन धारकों के नाम की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में शामिल जो कस्टमर केवाईसी फार्म नहीं भरेंगे उनको गैस सिलेंडर फिर कमर्शियल रेट पर दिया जाएगा. 
समीर शुक्ला, डिप्टी मैनेजर सेल्स, इण्डेन 
Last date है 31 मई, एक से बंद होना शुरू 

गवर्नमेंट ने सब्सिडी कनेक्शन का कोटा फिक्स कर दिया है। इसके बाद से इण्डेन, भारत गैस, एचपी व अन्य गैस एजेंसी ने कस्टमर की छंटाई का काम शुरू कर दिया था। गैस कंपनी द्वारा कस्टमर की छंटाई का काम किया तो उसमें हजारों ऐसे कस्टमर्स मिले हैं जिनके नाम पर डिफरेंट गैस कंपनी के दो या दो से अधिक कनेक्शन थे, वहीं एक ही एड्रेस पर कई कनेक्शन को भी इस मल्टीपल लिस्ट में शामिल किया गया है। गैस एजेंसी ने ऐसे कस्टमर्स से केवाईसी फार्म फिल करके जमा करने को कहा। इसके पीछे मकसद था कि केवाईसी फार्म भरने के बाद अपने आप इन कनेक्शन की स्क्रूटनी हो जाएगी। हालांकि कोई भी गैस कंपनी ऐसे कस्टमर की संख्या नहीं बता पा रही है। लेकिन एजेंसी होल्डर ने बताया कि सिटी में ऐसे करीब 30 से 40 हजार कस्टमर्स हैं।  

No हेराफेरी 

गवर्नमेंट द्वारा यह सारा खेल सब्सिडी कनेक्शन की संख्या  लिमिट में रखने के लिए है। इण्डेन के एक सीनियर ऑफिसर्स ने बताया कि सभी गैस कंपनी ने कस्टमर की लिस्ट एक सॉफ्टवेयर के थू्र टैली कर ली है। उसके बाद मल्टीपल कनेक्शन के कस्टमर एजेंसी वाइज लिस्ट को तैयार किया गया है। एजेंसी वाइज लिस्ट तैयार करने के बाद सभी एजेंसी को लिस्ट भेजी जा चुकी है। उनको कहा गया है कि मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में जिन भी कस्टमर के नाम हैं उनको इसकी सूचना दे दें। इसके साथ ही सभी एजेंसी होल्डर लिस्ट को चस्पा करवा दें, ताकि अगर किसी कस्टमर को कोई कंफ्यूजन हो तो वह खुद लिस्ट को देख पाए। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों से इन मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट पर एक्सरसाइज की जा रही है. 

Subsidy वाले सिलेंडर से रह जाएंगे वंचित 

अगर आपकी जेब में पैसा है तो टेंशन कुछ कम आंक सकते है। क्योंकि गैस कंपनियों ने साफ तौर पर यह कह दिया है मल्टीपल कनेक्शन धारी अगर केवाईसी फार्म भरकम जमा नहीं करते हैं, तो उनको डोमेस्टिक रेट और सब्सिडी सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हां, वह कमर्शियल रेट पर गैस सिलेंडर ले सकता है। इण्डेन के ऑफिसर ने बताया कि अगर किसी भी कस्टमर को इस मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट से आपत्ति है तो फिर वह एजेंसी में अपनी बात रख सकता है। हां, यह बात तय है कि उसको केवाईसी फार्म को जरूर फिल करना होगा. 

पहेली से कम नहीं है नाम ढूंढना 

मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में नाम ढूंढना किसी पहेली का जवाब ढूंढने से कम टेंशन वाला नहीं है। हूआ यूं है कि एक-एक गैस एजेंसी में मल्टीपल कनेक्शन होल्डर की संख्या 200 से 400 तक है। ऐसे में इस लिस्ट में नाम अल्फाबेट के हिसाब से न होकर मकान के एड्रेस के हिसाब से है। ऐसे में कनेक्शन होल्डर के लिए इस सूची में नाम ढूंढने में ही आधा -एक घंटा तक बर्बाद हो जाता है। हालांकि गैस एजेंसियों द्वारा सभी कस्टमर को सूचना देने का दावा किया जा रहा है। लेकिन सोर्स बताते हैं कि इस दावे में ज्यादा सच्चाई नहीं है. 

Website से कीजिए Download 

केवाईसी फार्म को वैसे तो एजेंसी द्वारा फ्री ऑफ कास्ट उपलब्ध कराया जाना है। लेकिन कुछ एजेंसी होल्डर 5 से 10 रूपए का चार्ज लेने की शिकायत पब्लिक ने गैस कंपनीज से की है। अगर आपको भी केवाईसी फार्म मिलने में दिक्कत आ रही है तो फिर आप गैस कंपनी की वेबसाइट से भी केवाईसी फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। इण्डेन ने करीब 32 सवालों को केवाईसी फार्म वेबसाइट में डाउनलोड कर रखा है. 

जिन कस्टमर के नाम मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में है। वह 31 मई तक हर हाल में केवाईसी फार्म फिल करके सबमिट कर दें। सभी एजेंसीज में मल्टीपल कनेक्शन धारकों के नाम की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। मल्टीपल कनेक्शन की लिस्ट में शामिल जो कस्टमर केवाईसी फार्म नहीं भरेंगे उनको गैस सिलेंडर फिर कमर्शियल रेट पर दिया जाएगा. 

समीर शुक्ला, डिप्टी मैनेजर सेल्स, इण्डेन