वैसे तो भारत सरकार ने सन 1971 में नवाब की पदवी को खत्म कर दिया था. बावजुद इसके मंसूर अली खान पटौदी को लोग नवाब कहकर बुलाते रहे और उनका दर्जा बरकरार रहा.

अब जबकि नवाब पटौदी नहीं रहे तो उनके इकलौते बेटे सैफ अली खान को नवाबों की गददी पर बैठाया जाएगा और इस रस्म को पटौदी फैमिली ने पगड़ी की रस्म का नाम दिया है.

यह रस्म लगभग एक महीने बाद की जाएगी और सैफ को अपने पिता की जगह नवाब बना दिया जाएगा. पटौदी रियासत में 52 गांव आते थे. सोर्सेज की माने तो इस रस्म में कई जाने माने लोग शिरकत करेंगे. 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk