फास्ट एंड फ्यूरियस 7

हॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म "फास्ट एंड फ्यूरियस 7" का नाम सबसे ऊपर है। इस फिल्म ने दुनिया के कई सिनेमाघरों में धमाकेदार ओपनिंग की। इसके अलावा अकेले भारत में इसने लगभग 350 स्क्रीन में रिलीज होकर 97 अरब का बिजनेस किया है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

अवतार

हॉलीवुड की अवतार फिल्म भी कमाई के मामले में बाहुबली से काफी आगे है। ऎलियन के पृष्ठभुमि पर आधारित इस फिल्म शानदार कमाई की।  इसने  2.788 बिलियन डॉलर की कमाई कर विश्व का रिकॉर्ड तोड़ा था। पहली बार ऐलियन पर बनी फिल्म में ग्राफिक्स गजब का था।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

टाइटेनिक

जेम्स केमरॉन की फिल्म टाइटेनिक फिल्म 1 नवंबर 1997 को प्रदर्शित हुई, लेकिन अभी भी ग्राफिक्स और कमाई में बाहुबली इससे काफी पीछे है।फिल्म 2.187 बिलियन का बिजनेस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

द एवेंजर्स:एज ऑफ अल्ट्रॉन

फिल्म "द एवेंजर्स:एज ऑफ अल्ट्रॉन" का निमार्ण जॉन व्हीडन ने किया है। 13 अप्रैल 2015 को रिलीज इस फिल्म ने लगभग 1.394 बिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है। इसमें भी हैरअंगेज सीन दिखाए गए हैं।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

हैरी पॉटर-2

आज भी हर दिल में बसी फिल्म हैरी पॉटर बाहुबली से काफी आगे है। इस फिल्म की हर सीरीज ने जबर्दस्त बिजनेस किया। वहीं साल 2011 में रिलीज हैरी पॉटर-2 फिल्म लगभग 1.342 बिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

आइरन मैन 3

साल 2013 में रिलीज आइरन मैन 3 लगभग 1.215 बिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म की ग्राफिक्स एनिमेशन और सीन में आज भी बाहुबली काफी पीछे है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

ट्रांसफॉमर्स: डार्क ऑफ द मून

मिशेल बे की फिल्म "ट्रांसफॉमर्स: डार्क ऑफ द मून" फिल्म भी बाहुबली से काफी आगे है। ये लगभग 1.124 बिलियन का बिजनेस कर चुकी है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

द लॉर्ड ऑफ द रिंग

हॉलीवुड "द लॉर्ड ऑफ द रिंग" की कई सीरिज आए सभी सिनेमाघरों में काफी हिट रही। जबर्दस्त तकनीकी के साथ इस फिल्म ने बिजनेस के मामले में   अव्वल रही। इसने करीब 1.120 बिलियन डॉलर की कमाई की।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

पाइरेट्स ऑफ द केरेबियर

2006 में रिलीज इस फिल्म पाइरेट्स ऑफ द केरेबियर अपनी सभी सीरिज में काफी ऊंचे पायदान पर रही। इस फिल्म ने  1.066 बिलियन की कमाई की। जिससे अभी भी बाहुबली पीछे है।

वो फिल्‍में,जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है

Interesting News inextlive from Interesting News Desk