lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : देश में लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में लगी हैं। इस दाैरान राजनैतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी भी की जा रही है।  रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना संभल के सपा जिलाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बाबत सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान को नोटिस थमा दिया है। इस दौरान उन्होंने बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को लेकर भी टिप्पणियां की थी। सपा जिलाध्यक्ष के इस बयान के बाद मचे हंगामे के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सख्त निर्देश दिया कि सपा के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेगा।

सम्मानजनक व्यवहार एवं शिष्टाचार के लिए प्रतिबद्ध है सपा
अखिलेश ने कहा कि सपा हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार एवं शिष्टाचार के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के संज्ञान में आया है कि संभल के पार्टी जिलाध्यक्ष ने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे कुछ गलतफहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें कि मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने दो दिन पहले ही बीजेपी ज्वाॅइन किया है। अभिनेत्री व राजनेता जयाप्रदा को बीजेपी ने रामपुर से टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के आजम खान से होगा। जयाप्रदा अतीत में इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीत चुकी है। फिरोज खान के विवादित बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

चौकीदार को इस्तीफा देकर भाजपा सांसद पहुंचे सपा दफ्तर, टिकट कटने से थे नाराज

मुलायम और शिवपाल 1 अप्रैल को भरेंगे नामांकन पत्र, जानें कहां से लड़ रहे हैं चुनाव

National News inextlive from India News Desk