- इलाज में लापरवाही का आरोप लगा मेडिसिन वार्ड में तीमारदारों ने जेआर को पीटा

KANPUR: हैलट में फ्राईडे तड़के इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप लगा कर तीमारदारों ने एक जूनियर डॉक्टर को पीट दिया। मामला बढ़ा तो कई जेआर भी वार्ड में पहुंचे और उन्होंने तीमारदारों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।

देर से ऑक्सीजन और देर से इलाज

बिधनू के कठारा गांव निवासी अंशराज चंदेल (60) को सांस में तकलीफ होने पर हैलट में भर्ती कराया गया था। मेडिसिन विभाग के वार्ड-12 में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि फ्राई डे सुबह 2 बजे के करीब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ी तो काफी देर तक वह ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ही भटकते रहे। काफी देर बाद ऑक्सीजन मिली तभी जेआर डॉ। मयंक अंशराज को देखने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जेआर ने अंशराज को एक इंजेक्शन लगाया उसी के बाद उसकी मौत हो गई। भड़के तीमारदारों ने जेआर डॉ। मयंक की वार्ड में पिटाई कर दी। मामला गर्म होने पर काफी जूनियर डॉक्टर्स वहां इकट्ठा हुए जिसके बाद जेआर ने तीमारदारों को पीट दिया।