यह है मामला

केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों के सस्पेंशन और दानिक्स अधिकारियों के एक साथ अवकाश पर जाने के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि सरकाए ऐसे अफसरो के बिना भी काम कर सकती है। वहीं गृह मंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया कि आफीसर उपराज्यपाल के इशारों पर काम कर रहे थे।

ईमानदार अधिकारी चाहिए

सरकार अच्छे ढ़ग से काम करे इसलिए भ्रष्ट नहीं ईमानदार अधिकारियों की जरूरत है यह कहना है गृह मंत्री सतेन्द्र जैन का। जहां तक लोगों के काम का सवाल है सभी सेवाओं को ऑन लाइन कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि यह पूरा मसला गृह विभाग में विशेष सचिव यशपाल गर्ग और सुभाष चंद्रा के निलंबन से जुड़ा है। दोनों को कैबिनेट का निर्णय न मानने के चलते निलंबित किया गया था। जिसके खिलाफ दिल्ली अंडमान निकोबार आईलैंड सिविल सर्विसेज दानिस्क के अधिकारी एक दिन के अवकाश पर हैं। इस निलंबन को दानिस्क ने गैरकानूनी बताया है। दानिस्क ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लखि सतेन्द्र जैन की शिकायत कर निलंबन रद्द करने की मांग की है।

National News inextlive from India News Desk