ऐसी है जानकारी
अधिकारियों के अनुसार अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक हैदराबाद आता है, तो उसे यहां आने के लिए देश के चार महानगरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या फिर चेन्नई से आना होता है। यह चार शहर भारत में किसी पाकिस्तानी नागरिक के प्रवेश के खास प्वाइंट हैं। इसके विपरीत राहत फतेह अली खान अबुधाबी से हैदराबाद सीधे पहुंचे थे, जिसके चलते उन्हें तुरंत लौटा दिया गया।

आयोजक लगे कागजी कार्रवाई को पूरा करने में
गौरतलब है कि उनको देश के चार मेट्रो शहरों के माध्यम से हैदराबाद आने के लिए कहा गया। राहत हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में नए साल के जश्न में प्रस्तुती देने आए थे। इस गफलत के चलते हैदराबाद में 8 बजे शुरू होने वाला राहत का कार्यक्रम रात 11 बजे शुरू हो पाया। गायक को वापस भेजने की खबर मिलते ही आयोजक उन्हें भारत लाने के लिए कागजी कार्रवाई में लग गए।

ऐसा बोले राहत फतेह अली खान
फिलहाल घटना के बारे में पूछे जाने पर राहत फतेह अली खान ने कहा कि अधिकारी और उनके अपने हिसाब से वे सही थे। गलती सिर्फ विमानन कंपनी की थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए था कि पाकिस्तानी नागरिक के रूप में वे भारत में किस स्थान की यात्रा कर सकते हैं और किस स्थान की नहीं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk