फीलिंग शेयर की
जी हां आईपीएल के 10वें सीजन में खिलाड़ियों की नीलामी बिल्कुल अलग रही। इस बार पिछले कई सीजन में आईपीएल के स्टार रहे क्रिकेटर्स को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला है। जिससे कई खिलाड़ी काफी इमोशनल भी हैं। खिलाड़ी इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द एक मैसेज के जरिए बयां किया है। उन्होंने लिखा कि 2010 में फ्रैक्चर के बाद वह काफी परेशानियों में रहे। उनकी पीठ के एक दो नहीं पूरे पांच ऑपरेशन हुए। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वह अब कभी दोबारा नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने इस बात को दरकिनार कर देश के लिए खेलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं मैदान पर वापसी कर टीम इंडिया में अपना स्थान बनाया और देश के लिए खेला भी। उन्होंने यह सब अपने फैंस और जिन लोगों ने उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए दुआएं की उनके लिए लिखा है। उन्होंने मैसेज के जरिए बस अपनी फीलिंग शेयर करने की कोशिश की है।

क्रिकेट के इन 5 स्टार्स को आईपीएल 10 में नहीं मिला कोई खरीददार

अच्छा प्रदर्शन किया

बतादें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी में इनका बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपये था। इरफान भी कभी इसके स्टार रहे हैं। वह भी किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल चुके हैं। हालांकि चोट के बाद वह काफी समय तक क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन मैदान पर वापसी के बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसमें इन्होंने  6.28 के एवरेज से चार मैचों में 5 विकेट लिए थे, बावजूद इसके किसी टीम ने इन पर अपना पैसा नहीं लगाया है।

 देखिए IPL की पिच पर कैसे बिकते हैं क्रिकेटर्स, जानें नीलामी की पूरी प्रक्रिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk