आग के बड़े गोले में तब्दील

जानकारी के मुताबिक कल ब्रिटेन की वायुसेना का लड़ाकू विमान शोरहैम एयर शो कर रहा था। इस दौरान हॉकर हंटर जेट करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक से इसका संतुलन बिगड गया और यह सड़क पर जा गिरा। जिससे इस दौरान हाइवे पर पर विमान के क्रैश होकर गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। इतना ही नहीं यह हादसा इतना भयानक था कि विमान गिरने के बाद आग के बड़े गोले में तब्दील हो गया और धुएं का एक बड़ा गुबार उठ रहा था। जिससे आसमान में काफी देर तक काला धुंआ छाया रहा। इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान करीब 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

काफी नीचे आ गया था

वहीं इस प्लेन को पायलट एंडी हिल उड़ा रहे थे। बचावकर्मियों ने विमान के मलबे से उन्हें जिंदा निकाल लिया। हालांकि उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। वहीं इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एयर शो के दौरान विमान काफी नीचे आ गया था। जिससे यह हादसा हुआ है। बताते चलें कि यह हॉकर हंटर ब्रिटेन का सिंगल सीटर लड़ाकू जेट है। इसका निर्माण 1950 में किया हुआ था। हालांकि इससे पहले भी एयर शो के दौरान विमान हादसे का शिकार हो चुके है। जिसमें सितंबर 2007 में जेम्स बोंड फ़िल्म के स्टंटमैन ब्रायन ब्राउन भी इसका शिकार हो चुके हैं। जिसमें वह दूसरे विश्व युद्ध के हरीकेन विमान से स्टंट दिखाने के दौरान हुए हादसे का शिकार हुए थे और उनकी मौत हो गई थी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk