बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर दिल्ली रहा

आज कई यूथ अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए तेजी से शार्टकट अपना रहे हैं। हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में ही इसके कई मामले देखने को मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने 2015 में बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर दिल्ली रहे युवक अर्जुन सिंह (25) और उसके दोस्त चेतन कुमार (25) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कामोद यादव से मोबाइल छीन लिया था।

मोबाइल लूट को दिया था अंजाम

इस दौरान इनका बैग मौके पर गिर गया जिसमें चेतन का टैबलेट व आईकार्ड था। कामोद ने पुलिस को वारदात की जानकारी देने के साथ ही बैग भी सौंप दिया। वहीं इन दोनों ने भी पुलिस को अपना बैग चोरी होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

'म‍िस्‍टर उत्‍तराखंड' के बाद अब 'मि‍स्‍टर द‍िल्‍ली' ने की लूट,ले‍क‍िन मौके पर छोड़ गए इतना बड़ा सबूत

20 गर्लफ्रेंड्स का खर्च उठाने के लिए

बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक 22 साल के डांसर अदनान खान को गिरफ्तार किया था। कई डांस कॉम्पटिशन में भाग ले चुका अदनान 'मिस्टर उत्तराखंड' भी रह चुका है। मुंबई जाकर में काम करने और सेटल होने के लिए वह इधर काफी दिनों से पैसे की जुगाड़ में लगा था। इसके अलावा उसकी करीब 20 गर्लफ्रेंड्स भी थीं। उसे इन सबका खर्च उठाने के लिए भी रुपयों की सख्त जरूरत थी।

मिस्टर उत्तराखंड हुआ था गिरफ्तार

ऐसे में उसने एक दोस्त राम की सलाह पर 11 दिसंबर को द्वारका के एक पिज्जा आउटलेट में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 4 लोगों द्वारा चाकू की नोंक पर पिज्जा आउटलेट में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिन बाद ही अदनान का दोस्त राम पकड़ा गया। पुलिसिया पूछताछ में राम ने अदनान का नाम बताया। पुलिस ने द्वारका मोड़ के पास से उसे भी गिरफ्तार कर लिया था।

फिल्मी स्टाइल: जब पुलिस टीम बनी बंधक, बदमाशों ने पहनी वर्दी और फिर ऐसे किडनैप की युवती

National News inextlive from India News Desk