-होली पर शहर में धड़ल्ले से बिक रहे रासायनिक रंग

-सावधानी के साथ रंगों के साइड इफेक्ट से करें बचाव

होली स्पेशल

Meerut : होली त्योहार है रंगों का। बिना रंगों के ये अधूरा है, लेकिन केमिकल वाले रंगों से कई लोगों को स्किन एलर्जी हो जाती है जिसकी वजह से लोगों का इस त्योहार से रूझान कम हो रहा है। अगर आप चाहते हैं कि आप होली खेलें और कोई परेशानी भी न हो तो कुछ एहतियात बरतने से होली के त्योहार पर टेंशन कम रहेगी।

ऐसे करें रंगों का चुनाव

पहले लोग हल्दी, चंदन, गुलाब और टेसू के फूलों से निर्मित रंगों से होली खेलते थे। लेकिन आजकल रासायनिक रंगों का ही बोलबाला है। अब होली के रंगों में ऑक्साइड ग्लास पार्टिकल्स और अभ्रक पाउडर जैसे रसायनिक पदार्थ मौजूद होते हैं। जो कपड़ों को रंगने में यूज किए जाते हैं। रासायनिक रंगों में मिले खतरनाक पदार्थ स्किन, नाखूनों व मुंह से शरीर में प्रवेश कर भीतरी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

रंगत न खोए स्किन

-परमानेंट रंगों से दूर रहें क्योंकि इनमें डाई होती है।

- कोशिश करें कि होली पर हर्बल व नेचुरल कलर्स का ही इस्तेमाल किया जाए।

- आप जिन रंगों का प्रयोग कर रहे हैं वे पाउडर जैसे होने चाहिए। दानेदार या खुरदरे पाउडर में केमिकल्स ज्यादा होते हैं।

- पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें। जहां तक हो सके कपड़े मोटे हों ताकि स्किन पर कलर न लगे।

- होली खेलने से पहले बॉडी और बालों पर सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल, कैस्टर ऑयल व ग्लिसरीन को मिला कर बॉडी मसाज करें। इससे बॉडी पर ऑयल की एक हैवी लेयर बन जाएगी। इसके बाद वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाएं। इससे स्किन पर रंग नहीं चढ़ेगा।

- होली खेलने के बाद स्किन पर लैक्टोकैलामाइन लोशन लगा लें। इससे स्किन एलर्जी से बच जाएंगे।

- स्किन रूखी और बेजान लगे तो नहाने के बाद बॉडी पर आलमंड ऑयल या ऑलिव ऑयल से अच्छी तरह मसाज कर लें।

- होली के बाद कुछ दिनों तक नियमित रूप से शरीर पर मलाई या बेसन का पेस्ट लगा कर भी आप स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं और चाहें तो फेशियल, मैनीक्योर और पैडीक्योर आदि भी करवा लें।

- होली खेलने से पहले लिप्स पर कोई भी अच्छा लिप बाम लगाना न भूलें।

-------

ऐसे छुड़ाएं जिद्दी रंग

- कलर छुटाने के लिए टमाटर, खीरे को अच्छी तरह मैश करें और उसमें कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर रंग वाली जगह लगाए, इससे रंग छूट जाएगा।

- जौ का आटा और बादाम का तेल मिक्स कर लें। अब हल्के हाथ से रब करते हुए स्किन से रंग को छुड़ाएं।

-रंग छुड़ाने के लिए आप बेसन, दही और गेहूं के आटे का यूज कर सकते हैं।

-----

इनसे करें बचाव

जब भी रंग खरीदने जाएं, तो हमेशा लाल या गुलाबी रंग ही लें क्योंकि हरे, बैंगनी, पीले और नारंगी जैसे गहरे रंगों में ज्यादा रसायन मिले होते हैं।

आंखों की सुरक्षा

-अगर गलती से कुछ रंग आंख में चला जाए, तो आंखों को तब तक साफ पानी से धोएं जब तक रंग ठीक से निकल न जाए और आंख में जलन बंद न हो जाए।

-होली के समय बैलून लगने से भी आंख में चोट लग सकती है। जो कई बार बहुत गंभीर हो सकती है। इसलिए जहां तक हो सके, चेहरे पर बैलून फेंकने से बचें।

-आंखों के आसपास आई प्रोटेक्शन क्रीम लगा लें। इससे आपकी आंखों के आसपास की स्किन व पलकों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

केयर फॉर हेयर

- होली खेलने से पहले किसी अच्छे शैंपू से एक बार बाल जरूर धो लें। दरअसल बालों में जो पहले से गंदगी या फिर रूसी है उसका साफ होना जरूरी है। नहीं तो रंगों के साथ वह भी बालों में चिपक जाएगी जिससे फंगल इंफेक्शन या फिर बालों के कमजोर होने का खतरा हो सकता है।

- होली खेलने से बालों में सरसों, बादाम, कोकोनट या जैतून का तेल लगाना न भूलें। इससे बालों पर रंग नहीं चढ़ेगा

-बालों को रंगों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि होली खेलते समय आप टोपी, दुपट्टा या स्कार्फ सिर पर इस तरह बांधे कि बाल पूरी तरह ढक जाएं। और होली खेलने के बाद पानी से बाल धो लें।

- बालों से कलर हटाने का सबसे अच्छा तरीका इन्हें दही से धोना है।

- बाल धोने के बाद बालों में तेल जरूर लगा लें। इससे आपके बालों को नुक्सान नहीं होगा।