दो घंटे तक काटा बवाल

ट्यूजडे मार्निंग करीब 11.30 बजे डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी लॉ थर्ड इयर फिफ्थ सेमेस्ट के स्टूडेंट्स एडी बिल्डिंग पहुंचे। एग्जाम डेट एक्सटेंड कराने की मांग को लेकर उन्होंने वहां प्रदर्शन शुरु किया और मेनगेट का चैनल बंद कर दिया। एक घंटे तक स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के विरोधी नारे लगाए। इस दौरान न तो यूनिवर्सिटी का जिम्मेदार वहां पहुंचा और न ही किसी ने उनसे बातचीत कर मामला खत्म करने की कोशिश की। पुलिस डिपार्टमेंट के घनश्याम पांडेय अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद थे। करीब एक घंटे के बाद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर आरपी सिंह मामला शांत कराने के लिए पहुंचे, लेकिन स्टूडेंट्स ने उनसे बातचीत करने से इनकार कर दिया और वीसी से बात करने की बात कही।

4 बजे वीसी से मिले स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को इंस्पेक्टर कैंट सुधाकर सिंह ने समझाया और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स से स्टूडेंट्स को वीसी से मिलाने की बात कही। बातचीत के बाद वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने स्टूडेंट्स को 4 बजे का वक्त दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि यह साल का तीसरा एग्जाम है और अभी तक महज 22 दिन ही क्लासेज चलीं हैं, ऐसे में तैयारियां न होने की वजह से एग्जाम देना पॉसिबल नहीं है। स्टूडेंट्स की बात सुनने के बाद वीसी ने स्टूडेंट्स के फेवर में फैसला लेते हुए 23 और 29 अगस्त को होने वाले पेपर्स की डेट एक्सटेंड एक्सटेंड कर दी और उसके बाद 3 सितंबर से होने वाले एग्जाम एज इट इज जारी रहने की बात कही। कैंसिल हुए एग्जाम की डेट बाद में डिक्लेयर की जाएगी। इस दौरान अंबेडकरवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह पासवान, राजीव जायसवाल, अमित दीक्षित, सरोज कुमार, बृजेश मौर्या, सुरेंद्र सिंह, ऋषि कपूर आदि प्रेजेंट रहे।