-पटना में हुआ लगभग 14 एमएम बारिश

-कई जगह हुये जलमग्न

-देर शाम निगम के कर्मी लगे सफाई अभियान में

PATNA@ inext.co.in

PATNA : शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बाद कई जगह पर पानी भर आया। कई सड़कें जलमग्न हो गयीं। कुछ घंटे के लिये ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे सप्ताह इसी तरह की बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को पटना में 9 से क्ब् एमएम बारिश हुई, जो कई दिनों बाद ऐसी झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश के बाद मौसम थोड़ा सुहाना जरूर हुआ लेकिन नालियों में कचरा भर जाने और जल जमाव से लोगों को निराशा हुई।

राजधानी की सड़कों पर जल जमाव

झमाझम बारिश के बाद मानो नगर निगम की पोल खुल गई हो। कुर्जी रोड में तो इस तरह से सड़को पर पानी भर आया था कि लोगों को गाड़ी चलाने में डर लग रहा था। इस जगह पर तीन स्कूल हैं, जिनके बच्चे काफी डरे हुए थे। वहीं लोगों ने बताया कि इस जगह वर्षो से सफाई नहीं की गयी है जिसके कारण लेागों को दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी ओर गांधी मैदान के पास भी जल जमाव देखा गया। पूरी सड़क में पानी भरा था और गाडि़यों का पूरा चक्का पानी में डूब रहा था।