अब वीरू पाजी के साथ खेलने को उत्सुक

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले धवन ने कहा, 'सचिन पा जी के साथ समय बिताना मेरे लिए बेहद खास रहा'. उनके साथ आइपीएल खिताब जीतना यादगार रहा और यह पल आजीवन मेरे साथ रहेगा. वह नेट्स पर मेरी कमियों को दूर करते थे और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा मैं बेहतर क्रिकेटर बना. अब वीरू पा जी के साथ खेलने को लेकर मैं उत्सुक हूं.' 24 वर्षीय धवन को तीन करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन की टीम ने खरीदा था. रणजी ट्रॉफी में धवन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही 450 रन भी बनाए थे.  

नीलामी के बाद नहीं भटका ध्यान

धवन का कहना है कि आइपीएल-7 में वह अपनी दोहरी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाएंगे ताकि टीम इंडिया में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर जगह बना सके. उन्होंने कहा, 'आइपीएल को लेकर मुझ पर कोई दबाव नहीं है. नीलामी के बाद मेरा ध्यान नहीं भटका है और मेरा पूरा ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. उम्मीद है कि मैं आइपीएल के जरिये टीम इंडिया में जगह बना पाऊंगा'.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk