lucknow@inext.co.in
Lucknow : ताजमहल को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रहे वाकयुद्ध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यह कहकर विराम लगा दिया कि ताजमहल को किसने बनवाया, वह किन परिस्थितियों में बना, इससे उनकी सरकार का कोई लेना देना नहीं। सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ताज बनाने में भारतीय मजदूरों का खून-पसीना बहा और इसके सौंदर्य के चलते इसे पूरी दुनिया के पर्यटक पसंद करते हैं। ऐसे में इसका संरक्षण हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। योगी का यह बयान आते ही कुछ घंटो बाद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि, ताजमहल हिन्दू मंदिर है, वहाँ देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं। वहाँ ऊपर से पानी टपकता है जो शिव लिंग पर टपकता था, उस शिव लिंग को हटाके वहाँ मज़ार बना दी। बताते चलें कि आगरा के पर्यटन स्थलों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने 370 करोड़ की योजना तैयार की है। इसका प्रस्ताव वर्ल्ड बैंक को भेजा गया है। वह खुद 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं।

संगीत सोम के बयान को किया खारिज
सीएम ने ताजमहल को लेकर भाजपा विधायक संगीत सोम के बयान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को आगरा में वह विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत भी करेंगे। उत्तर प्रदेश की टूरिज्म बुकलेट से ताजमहल का नाम हटाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बुकलेट नहीं है। ऐसे में नाम हटाने का सवाल ही कहां उठता है। जैसे बौद्ध सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और कृष्णा सर्किट की अलग-अलग कार्ययोजना बनाई गई है, उसी तरह ताजमहल का भी अलग प्रोजेक्ट है। ताजमहल को तोडऩे में साथ देने के आजम खां के कटाक्ष और ओवैसी द्वारा प्रधानमंत्री के लालकिले पर झंडा न फहराने के बयान पर योगी ने कहा कि आजम और ओवैसी जैसे लोगों से और कुछ उम्मीद भी नहीं की जा सकती। कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि प्रदेश के समस्त किलों के संरक्षण की योजना बना रही है। इसमें चुनार, झांसी, कालिंजर आदि के किले शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk