कुंभ मेला समाप्त होने के बाद फाइलों में कैद हो जाते हैं थानों के नाम

कभी पलट कर इस पर रिहर्सल तक करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यहां छह साल बाद चालीस थाने अस्तित्व में आते हैं। अस्तित्व में आने के दौरान इन पर खूब चहल-पहल रहती है। फिर एक से डेढ़ माह ये थाने फिर छह साल के लिए फाइलों में कैद हो जाते हैं। आपको, ये बात अटपटी लग रही होगी पर ये पूरी तरह से सच है। हम बात कर रहे हैं कुंभ और अ‌र्द्धकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बनाए जाने वाले थानों की।

कुंभ का है विशेष महत्व
हिन्दू धर्मावलंबी कुंभ में संगम स्नान का विशेष फल मानते हैं। यह मान्यता सदियों से चली आ रही है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से चौकस इंतजाम किए जाते हैं। इस बार कुंभ मेला को 3200 हेक्टेयर में बसाया गया है। इस एरिया में सुरक्षा के मद्देनजर 40 थाने बनाए गए हैं। इन थाना क्षेत्रों में 58 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। थानों का निर्माण पूरा होने के बाद इनमें फोर्स की तैनाती का काम शुरू हुआ। इंस्पेक्टर, दरोगा और कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को मिला कर कुल 20 हजार सुरक्षाकर्मी मेला एरिया में तैनात किए गए हैं।

62 अधिकारी कर रहे मानीटरिंग

- कुंभ मेला में कुल 62 अधिकारियों की तैनाती की गई है

- इन्हीं पर मेला को सकुशल सम्पन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी है

- 6500 होमगार्ड भी मेला ड्यूटी में लगाए गए हैं

शायद ही कभी सुने हों इनका नाम

क्रम सं। थाने का नाम

01 मिन्टो पार्क

02 सरस्वती घाट

03 एमजी मार्ग

04 कोतवाली

05 अलोपीबाग

06 संगम

07 अक्षयवट

08 महाबीरजी

09 आईजेट ब्रिज

10 खाकचौक

11 भारद्वारज

12 गंगेश्वर महादेव

13 नारायणी आश्रम

14 उत्तरी झूंसी

15 रामजानकी

16 महामण्डलेश्वर नगर

17 अन्न क्षेत्र

16 आचार्य नगर

19 राडवेज झूंसी

20 जीटीझूंसी

21 कल्पवासी

22 कोतवाली झूंसी

23 अखाड़ा

24 गंगा प्रसार क्षेत्र

25 छतनाग

26 दक्षिणी झूंसी

27 नागेश्वर महादेव

28 नैनी ब्रिज

29 कोतवाली अरैल

30 सोमेश्वर महादेव

31 संगम विग्राम

32 वैदिक टेंट सिटी

33 जल पुलिस

34 जल पुलिस झूंसी

35 जल पुलिस अरैल

36 महिला थाना परेड

37 महिला थाना झूंसी

38 महिला थाना अरैल

39 परेड

40 नागवासुकी

3200

हेक्टेयर में बसाया गया है कुंभ मेला

20

सेक्टर में बांट कर की गई है सुरक्षा की व्यवस्था

12

अपर पुलिस अधीक्षक संभाल रहे कुंभ सुरक्षा की कमान

50

पुलिस उपाधीक्षकों की कुंभ में की गई है तैनाती

40

थानों की मानीटरिंग का जिम्मा है मेला में तैनात अधिकारियों पर

58

चौकियां बनाई गई हैं कुंभ मेला क्षेत्र में