Agency: सुषमा स्वराज की मदद से पाकिस्तान में रहने वाला पिता अपने चार महीने के बच्चे की सफल हार्ट सर्जरी कराने में तो कामयाब रहा। लेकिन बच्चे की पाकिस्तान में डिहायड्रेशन के कारण मौत हो गई। 4 महीने के बच्चे रोहन सादिक के पिता कंवल सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। रोहान की सर्जरी 14 जून को नोएडा के एक हॉस्पिटल में हुई थी। उसे मेडिकल वीजा दिलाने में सुषमा स्वराज ने अहम रोल निभाया था। रोहान के पिता ने उसकी मौत के बाद भी भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

इंडिया में हार्ट सर्जरी कराने वाले पाकिस्‍तानी बच्‍चे की डिहायड्रेशन से हुई मौत

लाहौर के रहने वाले कंवल सिद्दीकी का चार महीने का बेटा जन्म के बाद से ही बीमार था। डॉक्टरों ने बताया कि उसके दिल में छेद है और इसके लिए जल्द सर्जरी की जरूरत है। सिद्दीकी ने इलाज के लिए इंडियन हाई कमीशन से मेडिकल वीजा मांगा। लेकिन, दोनों मुल्कों के बीच तनाव के चलते वो कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद सुषमा स्वराज से अपील करने के बाद उन्हे मेडिकल वीजा मिला था और वह बच्चे का इलाज करवा सके थे। रविवार रात रोहान को अचानक पहले डायरिया और बाद में डिहायड्रेशन हुआ। उसे फौरन लाहौर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

इंसानियत कभी मर नहीं सकती, इन 10 तस्वीरों को देख नफरत करना भूल जाएगी दुनिया

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk