-एसपी सिटी की मौजूदगी में पुलिस ने जंक्शन और होटलों पर की चेकिंग

-बरेली में बीते साल पकड़ा गया था संदिग्ध आतंकी एजाज,

BAREILLY: उज्जैन में ट्रेन के अंदर ब्लास्ट के बाद लखनऊ और कानपुर में संदिग्ध आतंकी मिलने से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। बरेली पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है। ट्यूजडे शाम को एसपी सिटी ने फोर्स की मौजूदगी में जंक्शन और होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। जंक्शन पर यात्रियों के साथ-साथ सामान भी चेक किया गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। काउंटिंग और होली होने के चलते पुलिस को और भी ज्यादा अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बरेली का आतंकियों से पुराना कनेक्शन

बरेली में आर्मी, बीएसएफ, आईटीबीपी, और एयरबेस होने के चलते बरेली हमेशा सेंसिटिव रहा है। यहां की सिक्योरिटी पुलिस के लिए बड़ा सवाल है। खुफिया एजेंसिया भी यहां हमेशा अलर्ट पर रहती हैं। बरेली का आतंकियों से पुराना कनेक्शन रहा है। यहां पर एसटीएफ ने बीते साल आंतकी एजाज को शाहबाद से गिरफ्तार किया था। उसने आर्मी और एयरफोर्स से जुड़ी जानकारी आईएसआई को पाकिस्तान पहुंचाई थीं। इससे पहले दिल्ली में पकड़े गए एक आतंकी का भी बरेली से कनेक्शन आया था। मुंबई एटीएस के द्वारा पकड़ा गया इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी सलीम भी आजमनगर में रहा था।