पत्र के जरिए मिली धमकी

कांग्रेस उपाध्यक्ष को यह धमकी कांग्रेस की पांडुचेरी यूनिट से मिली है। एक पत्र के माध्यम से यह धमकी दी गई है। तमिल भाषा में लिखा यह पत्र नारायण स्वामी को मिला है। खबरों की माने तो प्रियंका गांधी ने राहुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पत्र गृह मंत्री को लिखा है। इस पत्र में भी राहुल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। गृहमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

16 मई को चुनावी रैली संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए हर कदम सुनिश्चित किया जाना चाहिए। एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह भी है कि राहुल की सुरक्षा में लगे एसपीजी अधिकारियों को बदलकर नए लोग रखे जाएं। साथ ही एसपीजी का भर्ती एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया को और कठोर किया जाए। प्रतिनिधि का चरित्र विक्षुब्ध नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि 16 मई को होने वाले विधानसभ चुनावों के लिए राहुल गांधी यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने गृहमंत्री से मिलकर इस मामले की जांच करवाने की मांग की है।

गांधी परिवार की सुरक्षा संभालती है एसपीजी

राहुल गांधी समेत गांधी परिवार की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी संभालती है। भारत में वीवीआईपी केटेगरी के लोगों को सुरक्षा देने वाली यह सबसे बड़ी एजेंसी है। यह एजेंसी केवल पूर्व प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री और उनके परिजनों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। पहले यह एजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों का जिम्मा नहीं संभालती थी लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद कानून में संशोधन किया गया। जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों की जिम्मेदारी भी एसपीजी का हिस्सा बन गई।

National News inextlive from India News Desk