-दो फेज में अक्टूबर 2022 तक तैयार हो जाएगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

-नया टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन मिनट से ज्यादा खडे़ रहे तो लगेगा फाइन

patna@inext.co.in

PATNA : पटना एयरपोर्ट अक्टूबर, 2022 तक नए लुक में दिखेगा. इसके लिए पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो गया है. वर्तमान में इस एयरपोर्ट पर इसकी क्षमता से करीब चार गुना अधिक पैसेंजर्स पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट छोटा है जबकि यहां पैसेंजर्स की संख्या और उनकी सुविधा की डिमांड बढ़ रही है. इस मद्दे नए सिरे से सुविधाएं और तकनीकी रूप से तैयार करने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं. शुक्रवार को एयरपोर्ट की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक हुई. इसमें नए टर्मिनल प्लान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ. बीसीएच नेगी ने बताया कि बढ़ते पैसेंजर्स और भविष्य में बढ़ने वाले एयर टै्रफिक के अनुसार इसे डेवपल किया जा रहा है. यह प्लान अक्टूबर, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दो फेज में यह काम पूरा किया जाएगा. वर्ष 2017 में पटना एयरपोर्ट को देश के बडे़ एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल किया गया.

मेट्रो से जोड़ने की मांग

भविष्य में पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की मांग बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की है. कमेटी की बैठक में यह मांग रखते हुए बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट मुकेश जैन ने कहा कि वर्तमान प्लान के अनुसार मेट्रो आईजीआईएमएस से आगे सगुना मोड़ की ओर जाएगी. इसे एयरपोर्ट से जोड़ दिया जाए तो पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस प्रकार की सुविधा दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में पहले से मौजूद है. पटना एयरपोर्ट डायरेक्टर बीसीएच नेगी ने कहा कि दोनों का प्लान अलग-अलग समय में आया है. इसलिए सरकार से मांग की जानी चाहिए.

ये होंगे बडे़ बदलाव

-एक हजार कार की पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग.

-एयरपोर्ट का बायां हिस्सा, जहां अभी फूड कोर्ट है वहां पर पैसेंजर्स होल्ड एरिया बनेगा.

-चेक इन के लिए केवल एक ही गेट है. दो गेट से प्रवेश दिया जाएगा.

-पार्किंग में जाम को नियंत्रित रखने के लिए टर्मिनल के पास तीन मिनट से ज्यादा रुकने पर पार्किंग का चार गुना फाइन लगेगा.

-पार्किंग चार्ज को तर्कसंगत बनाया गया. अब वर्तमान दर से आधे से भी कम चार्ज देना होगा.

-एयरपोर्ट एरिया में हाई क्लास रेस्टोरेंट बनाने के लिए सिंगल टेंडर किया जाएगा.