एर्नाकुलम रेप केस पर बयान देने के बाद हुई किरकिरी

साउथ इंडियन फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री प्रियमणि ने भी कड़े शब्दों में इस घटना की आलोचना की थी। प्रियमणि ने ट्वीट कर कहा था कि भारत लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने उनपर जमकर हमला किया था। उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन करार दिया गया था। प्रियमणि को ट्विटर पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की बहन कहे जाने प्रियमणि ने कहा मुझे आमिर की बहन कहे जाने पर गर्व है।

देश में प्रत्येक लड़की को अपनी बात कहने का हक है

एक वेबसाइट से बातचीत में करते हुए प्रियमणि ने कहा है कि मुझे अपने किए गए ट्वीट पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। मैंने समाज की खामियों को सामने लाने के लिए ट्वीट किया है। प्रियमणि के मुताबिक देश में प्रत्येक लड़की को अपनी बात कहने का हक है और मुझे गर्व है कि लोग मुझे आमिर खान जैसे महान व्यक्ति की बहन कह रहे हैं। ज्ञात हो कि अदाकारा प्रियमणि ने अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण में भी काम किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk