जीतने के बाद नहीं दिखते नेता

LUCKNOW: एडवोकेट सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले गोमती को बचाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। गोमती सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार बदलती गई, सांसद भी बदलते रहे, लेकिन नहीं बदली तो गोमती की तस्वीर। शहर में रोज भ्0 लाख लीटर सीवर निकल रहा है। इसके निस्तारण की उचित व्यवस्था कराता। शहर में सबसे बड़ी प्रॉब्लम सीवर की है। गर्मी में तो हालात और भी ज्यादा सीरियस हो जाती हैं। संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है। बारिश में नालियों का पानी रोड पर भर जाता है। कई दिनों तक पानी भरा रहता है। नेता लोग इलेक्शन के समय तो बड़े-बड़े दावे ठोकते हैं लेकिन जैसे ही क्षेत्र से जीत जाते हैं तो जनता उनका मुंह देखने के लिए तरस जाती है। अब वक्त आ गया है। अपने वोट की ताकत दिखाने का। वह तो ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को आप वोट दें लेकिन मतदान जरूर करें। आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। जल्द ही उन्होंने सोचा है कि मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाएं। जिससे लोगों को अपने वोट की कीमत का पता चल सके।