रात 11 बजे हुई घटना
थर्सडे नाइट 11.10 बजे एक युवक एटीएम लेकर अंदर पहुंचा। उसने कार्ड इस्तेमाल करके पैसा निकालने की कोशिश की। सफल नहीं हुआ तो इधर-उधर देखने लगा। खुद को अकेले पाकर उसने एटीएम तोडऩे की कोशिश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब 35-40 साल के इस युवक की हरकतें साफ दर्ज हैं। वह एटीएम के नीचे चेस्ट बॉक्स के कवर का हैंडल पकड़कर अपनी तरफ खीचता है। तेजी से झटका देने पर कवर खुल गया और चेस्ट बॉक्स खोलने के लिए एक नंबर वाला बाक्स दिखा। युवक ने नंबर एंट्री किया तो वह नहीं खुला। इस पर उसने पकड़कर खींचने की कोशिश की। चेस्ट तो नहीं खुला लेकिन नंबर बाक्स टूट गया। इसके बाद उसकी कोई होशियारी काम नहीं आती। फिर उसने दूसरे एटीएम के पीछे साइड जाकर उसे तोडऩे की असफल कोशिश की। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद वह हार मानकर एटीएम से बाहर निकल गया.
घटना की जानकारी पुलिस को फ्राइडे मार्निंग में हुुई। शिवकुटी एसओ विनोद सिंह ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय और डॉग स्क्वॉड बुला लिया। खास बात यह थी कि पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोग एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हुए दिखे। जिस एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई थी वह काम कर रहा था। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय ने तोडफ़ोड़ करने वाले युवक का फिंगर प्रिंट लिया। इस दौरान नंबर वाले बाक्स की जांच भी की गई. 

एटीएम तोडऩे की असफल कोशिश हुई थी। ऐसा करने वाले की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. 
विनोद सिंह
एसओ शिवकुटी 


एटीएम ही उठा ले गए
अल्लापुर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का नया-नया एटीएम लगा था। एटीएम अभी जमीन में फिक्स नहीं था और ना ही उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा था। रात में शातिर चोर पहुंचे और 18 लाख रुपयों से भरा एटीएम ही टांग ले गए। दो साल बाद भी  पुलिस को एटीएम चोर के बारे में कोई क्लू हाथ नहीं लगा। घटना 14 मई 2011 की है. 

एटीएम से उड़ाए थे रुपए
एटीएम तोड़कर रुपए उड़ाना तो आसान नहीं है लेकिन बदमाशों को कौन समझाए। टैगोर टाउन एरिया से शातिर युवकों ने यूनियन बैंक के एटीएम तोडऩे की कोशिश की। एटीएम पूरा तो नहीं टूटा लेकिन उसके चेस्ट बॉक्स से 80 हजार रुपए जरूर मिल गए। इस केस में यंगेस्टर शामिल थे। इसका खुलासा करके जार्जटाउन पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को जेल भेजा। हालांकि अभी भी मास्टर माइंड  वांटेड है. 

कर्नलगंज एटीएम में तोडऩे की कोशिश
इसी तरह कर्नलगंज एरिया में स्थित पंजाब नेशन बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ की कोशिश की गई। आश्चर्य की बात यह रही थी उस एटीएम से पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा। बदमाशों ने गार्ड को पकड़ लिया और अंदर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे पर टेप चस्पा कर दिया। पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा तो कोई अपराधी भी नहीं पकड़ा गया. 

रात 11 बजे हुई घटना

थर्सडे नाइट 11.10 बजे एक युवक एटीएम लेकर अंदर पहुंचा। उसने कार्ड इस्तेमाल करके पैसा निकालने की कोशिश की। सफल नहीं हुआ तो इधर-उधर देखने लगा। खुद को अकेले पाकर उसने एटीएम तोडऩे की कोशिश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब 35-40 साल के इस युवक की हरकतें साफ दर्ज हैं। वह एटीएम के नीचे चेस्ट बॉक्स के कवर का हैंडल पकड़कर अपनी तरफ खीचता है। तेजी से झटका देने पर कवर खुल गया और चेस्ट बॉक्स खोलने के लिए एक नंबर वाला बाक्स दिखा। युवक ने नंबर एंट्री किया तो वह नहीं खुला। इस पर उसने पकड़कर खींचने की कोशिश की। चेस्ट तो नहीं खुला लेकिन नंबर बाक्स टूट गया। इसके बाद उसकी कोई होशियारी काम नहीं आती। फिर उसने दूसरे एटीएम के पीछे साइड जाकर उसे तोडऩे की असफल कोशिश की। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद वह हार मानकर एटीएम से बाहर निकल गया।

घटना की जानकारी पुलिस को फ्राइडे मार्निंग में हुुई। शिवकुटी एसओ विनोद सिंह ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय और डॉग स्क्वॉड बुला लिया। खास बात यह थी कि पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोग एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हुए दिखे। जिस एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई थी वह काम कर रहा था। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय ने तोडफ़ोड़ करने वाले युवक का फिंगर प्रिंट लिया। इस दौरान नंबर वाले बाक्स की जांच भी की गई. 

एटीएम तोडऩे की असफल कोशिश हुई थी। ऐसा करने वाले की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. 

विनोद सिंह

एसओ शिवकुटी