-भागलपुर के सिटी एसपी समेत आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

BHAGALPUR/PATNA : मंगलवार की सुबह भागलपुर के मोजाहिदपुर के अलीगंज, कटघर में कुछ नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। जिसमें हुए पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सिटी एसपी ने कहा कि दो लड़कों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इस तरह के कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक पक्ष ने बताया कि एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल था। तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग कटघर मैदान में आकर नारेबाजी करने लगे। यह देखने के लिए जब मैदान की ओर गए तो वे लोग पथराव करने लगे।

इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पथराव में दिनेश प्रसाद साह की पत्नी बबीता देवी और अमित कुमार समेत छह लोग जख्मी हो गए। पथराव का आरोप मु। उल्ला, बॉबी, मिट्ठू आदि पर लगाया है। वहीं, घायल मिट्ठू का कहना है कि मैदान में कुछ लोग जमा थे। जब देखने पहुंचे तो अचानक उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। बचाव में पथराव किया। सिटी एसपी के नेतृत्व में बबरगंज, मोजाहिदपुर, कजरैली, हबीबपुर, इशाकचक, कोतवाली, सीआइएटी, व बीएमपी जवानों ने फ्लैग मार्च किया। शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई। आइजी विनोद कुमार, डीआइजी विकास वैभव व एसएसपी आशीष भारती फोन पर सिटी एसपी से मामले की जानकारी लेते रहे।