- 5.15 मिनट में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 आंका गया

- मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी बिहार में बारिश और आंधी का खतरा

PATNA : दिन भर तेज गर्मी के बाद शाम चार बजे हल्की बूंदा-बूंदी ने जहां पटनाइट्स को राहत दी। वहीं पांच बजकर चार मिनट में अचानक भूकंप के झटके ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। दो दिनों पहले आए भूकंप के झटके का डर अभी थमा ही नहीं था कि एक बार फिर से भूकंप के झटके ने हिला कर रख दिया। भूकंप के झटके से डरे सहमे पटनाइट्स पांच बजे के बाद देर रात तक सड़कों और पार्क में ही रहे। वहीं भूकंप के लगातार झटके के बारे में मौसम विभाग को भी कोई खास जानकारी नहीं मिली है। मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि नेपाल के रामेछाप जिले से ख्ब् किमी उत्तर में दोलखा में भूकंप का केन्द्र बताया जा रहा है। इसका केंद्र जमीन से करीब दस किमी अंदर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर भ्.7 आंका गया है।

पूर्वी बिहार में आंधी और बारिश का खतरा

मौसम विभाग के डायरेक्टर की मानें तो मौसम का राडार पूर्वी बिहार में खतरे की घंटी दिखा रहा है। लेकिन डिस्ट्रिक्ट अभी तक डिनोट नहीं किया गया है। इसमें बारिश और आंधी का खतरा बना रहेगा। डायरेक्टर ने बताया कि जैसे ही राडार में डिस्ट्रिक्ट की जानकारी मिलेगी, फौरन अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं आंधी तूफान को लेकर आपदा विभाग ने कई डिस्ट्रिक्ट में अलर्ट जारी कर दिया है। वहां के डीएम और पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने के लिए कहा है।