-संडे की दोपहर 12.43 बजे फिर से धरती डोली

-लोग अपने घरों से बाहर निकल गए

JAMSHEDPUR: रविवार को 12.43 बजे का समय। शहर के डिफरेंट एरियाज में अचानक लोग घर छोड़ बाहर की ओर भागने लगे, क्षण भर में अपार्टमेंट के पार्क में भीड़ जुट गई। शुरू में कौतूहल भरी निगाहें, क्या हुआ का सवाल? लेकिन, इसका एहसास होते देर नहीं कि यह तो शनिवार को आए भूकंप का ही दूसरा पार्ट है। फिर क्या था क्षण भर में ही घर-बार छोड़ लोग खुली जगह व सड़कों की ओर लपक पड़े। यही नजारा आस-पास के इलाकों सहित लगभग शहर भर का था। असल में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने के कारण शहर दहशत में आ गया था। इसका नजारा लगभग सभी सड़कों पर साफ दिख रहा था। धरती हिलने का एहसास हुआ नहीं कि लोग बाहर रोड पर। लोगों में अफरातफरी का माहौल। कोई इधर देख रहा है तो कोई उधर। इसी बीच फोन की घंटियां घनघनाने लगीं। कहां हैं, क्या कर रहे हैं, फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया आदि बातों का सिलसिला चलने लगा। व्हाट्सएप पर दनादन मैसेजों का दौर शुरू हो गया।

-----------

महिला कॉलेज में मधुमेह जांच शिविर आज

CHAIBASA: जागरण पहल की ओर से शनिवार को महिला कालेज चाईबासा में छात्राओं के बीच टीबी व डायबिटिज के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अभियान चलाया गया। इसी के तहत सोमवार को महिला कालेज में छात्राओं व कालेज कर्मियों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटिज व यक्ष्मा की निश्शुल्क जांच की जायेगी। साथ ही छात्राओं को डाक्टरों की ओर से उचित मार्ग दर्शन दिया जायेगा। जांच शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर ख् बजे तक चलेगा। इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक मिठुन चौधरी ने दी।