ये लाइनें पढक़र आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है। तो हम आपको बता दें यह शेर आई नेक्स्ट के रीडर फारूक अब्बासी का है, जिन्होंने इन लाइनों के जरिए पॉवर क्राइसिस से मिल रहे दर्द को बयां किया। पॉवर क्राइसिस से केवल फारूक ही परेशान नहीं है, बल्कि अंधाधुंध पॉवर रोस्टरिंग से कानपुराइट्स बेहाल हैैं। वेडनेसडे को बिजनेसमैंस ने कमिश्नर से मिलकर कहा कि अगर पॉवर यूं ही कट होती रही तो दीवाली तक उनका दीवाला निकल जाएगा.

Pumping station नहीं चल पा रहे

पॉवर रोस्टरिंग, ट्रिपिंग व अन्य पॉवर कट्स की वजह से कानपुराइट्स को 10 घंटे बिजली नसीब नहीं हो रही है। वेडनेसडे की दोपहर 2 बजे तक ही 5 घंटे से अधिक पॉवर रोस्टरिंग हो गई। जबरदस्त पॉवर क्राइसिस की वजह इनवर्टर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। जेनरेटर का ही सहारा है। घरों, मार्केट्स में जेनरेटर का शोर ही सुनाई पड़ता है.  वेडनेसडे की दोपहर 2 बजे तक ही 5 घंटे से अधिक पॉवर रोस्टरिंग हो गई। रात 8.45 फिर सिटी अंधेरे में डूब गई। पॉवर क्राइसिस के साथ-साथ ड्रिंकिंग वाटर क्राइसिस से भी उन्हें जूझना पड़ रहा है। वाटर सप्लाई के टाइम पर लाइट गुल हो जाने से जलकल के जोनल पंपिंग स्टेशन और ट्यूबवेल से वाटर सप्लाई नहीं हो पा रहा है। घरों में नलों से बूंद नहीं टपक रही है। जलकल के सेक्रेटरी वीके सिंह ने कहा कि वेडनेसडे की शाम को ही रोस्टरिंग फ्री जलकल हेडऑफिस की लाइट चली गई। इससे यहां से विभिन्न एरिया के 26 जोनल पंपिंग स्टेशन तक पानी नहीं भेजने का काम रुक गया। जेएडपीएस में लाइट न होने से वाटर पम्प और ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। जलकल जीएम रतनलाल ने कहा कि सुबह व शाम को पॉवर कट से ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके लिए ऑफिसर्स को लेटर भेजा गया है.

ऐ साहब ये ठीक नहीं!

दीवाली पर अच्छी सेल की उम्मीद लगाए बैठे बिजनेसमैंस की सारी तैयारियों पर पॉवर क्राइसिस ने पानी फेर दिया है। गुमटी, गोविंद नगर, नवीन मार्केट, पीरोड मार्केट के व्यापारी दलीप सिंह, महेश मेघानी, अनुराग बलूजा, गुरुचरण सिंह, अर्जुन, राजू बग्गा, विनय अरोड़ा आदि सुबह कमिश्नर एसएन शुक्ला से मिले। उन्होंने कहा कि मार्केट, रोड अंधेरे में डूब जाने की वजह दीवाली करीब होने के बावजूद मार्केट्स में सन्नाटा है.