श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्च॥न्द्दन्रुक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: जीरोमाइल इलाके के रेशम कॉलोनी स्थित बाल गृह में रह रहे बच्चों के भागने का सिलसिला व्यवस्था सुधार का दावा करने के बाद भी नहीं थम रहा है। मंगलवार की रात चार बच्चे फिर से ग्रिल की कुंडी आरी पत्ती से काटकर शौचालय की पाइप के सहारे भाग निकले। इस मामले को लेकर बाल गृह के अधीक्षक अजय कुमार भारती और प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार ने जीरोमाइल पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भागने वाले बच्चे भागलपुर समेत बांका, कटिहार आदि जिलो के हैं। इसमें से एक बच्चे को नाथनगर इलाके से बरामद कर लिया गया है। जीरोमाइल चौकी प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की खोजबीन की जा रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है।

शाम में मुख्य द्वार ग्रिल काटा

बाल गृह से बच्चों के भागने की गतिविधियां वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी के मुताबिक 12 बजकर 20 मिनट पर बच्चे ग्रिल से निकले हैं। इसके बाद शौचालय में लगी पाइप के सहारे छत के रास्ते दीवार फांदकर बाहर निकल गए। प्रबंधन के मुताबिक बच्चों ने शाम में ही मुख्य द्वार की सुरक्षा ग्रिल आरी पत्ती से काट दिया था। मगर इसकी भनक वहां रह रहे लोगों को नहीं लगी।